देहरादून: ऑनलाइन मकान को किराए पर देने का विज्ञापन देना एक युवती को भारी पड़ गया. विज्ञापन के आधार पर एक ठग ने खुद को भारतीय सेना का कर्मचारी बताकर पहले मकान किराए पर लेने की बात कही. फिर Paytm QR Scanner के जरिए युवती से तीन बार में 96 हजार रुपए की ठगी कर डाली. मामले में पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बता दें कि खुड़बुड़ा निवासी स्वाति सिंघल ने 6 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई की, उसने अपना मकान किराया पर देने के लिए olx और quiker पर विज्ञापन डाला था. जिसके बाद 4 जुलाई को जोरा सिंह नाम के एक व्यक्ति का फोन आया. व्यक्ति ने मकान किराये पर लेने की बात कही और खुद को भारतीय सेना में कार्यरत बताया.
ये भी पढ़ें:नदी किनारे मिला नवजात का शव, पुलिस जांच में जुटी
फोन पर बात करने के बाद आरोपी ने अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और कैंटीन कार्ड का डिटेल्स युवती के मोबाइल पर भेजा. उसके बाद युवती फोनकर्ता को किराए पर मकान देने के लिए तैयार हो गई. फोनकर्ता ने युवती के मोबाइल पर पहले एक रुपए का QR Scanner भेजा, जो युवती ने Paytm से स्कैन किया और वह क्रेडिट हो गया.
उसके बाद फोनकर्ता ने किराया देने के लिये 32000 रुपए का QR Scanner भेजा, जिसे युवती से 3 बार स्कैन करवा कर उसके अकाउंट से 96000 रुपए निकाल लिए. जब युवती के अकाउंट से रुपए निकले तो उसने फोनकर्ता को कॉल किया, लेकिन उसका नंबर बंद आने लगा. उसके बाद युवती को ठगी का एहसास हुआ.
थाना कोतवाली नगर प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि युवती द्वारा साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी. साइबर पुलिस द्वारा मामले की जांच के बाद अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत कर मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है.