देहरादून:लॉकडाउन के दौरान देहरादून रेलवे स्टेशन से मंगलवार को पहली बार ट्रेनों के रवाना होने का सिलसिला शुरू हो गया. मणिपुर नॉर्थ ईस्ट के अलावा बिहार के कई लोग आज अपने-अपने घरों को रवाना हो गये. देहरादून रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और पुलिस द्वारा उनका हेल्थ चेकअप किया गया और फिर ट्रेन में बैठाकर रवाना किया गया.
उत्तराखंड में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए लगातार बसें और ट्रेनें चलाई जा रही हैं. राज्य सरकार दूसरे राज्यों से समन्वय स्थापित कर प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाने का काम कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को दून रेलवे स्टेशन से प्रवासी श्रमिक मजदूरों को भेजने का सिलसिला शुरू हुआ.