ऋषिकेश:बनखंडी क्षेत्र में चार महीने पहले एक घर से हुई चोरी के मामले में पुलिस ने तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर लिया है. जिसके बाद सभी को किशोर न्याय बोर्ड में पेश करने के लिए भेजा गया है.
बता दें कि, बनखंडी क्षेत्र में चार महीने पहले हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. चोरी के आरोप में तीन नाबालिकों को पकड़ा है. पुलिस की पूछताछ में नाबालिकों ने बताया कि अपने शौक पूरे करने के लिए उन्होंने घर का ताला तोड़कर चोरी की थी. नकदी खत्म होने के बाद धीरे-धीरे ज्वेलरी बेचकर उन्होंने अपना खर्चा चलाना शुरू किया. उन्होंने बताया कि वे ज्वेलरी बेचने के लिए जा रहे थे कि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.