उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डोईवालाः टिहरी महोत्सव का रंगारंग समापन, कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से बांधा समां - टिहरी महोत्सव में रंगारंग प्रस्तुति

तीन दिवसीय टिहरी महोत्सव में कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया. टिहरी की यादों को संजोने के उद्देश्य से इस प्रकार का आयोजन विगत तीन वर्षों से जारी है.

टिहरी महोत्सव संपंन्न.
टिहरी महोत्सव संपंन्न.

By

Published : Feb 10, 2020, 12:46 PM IST

डोईवालाः क्षेत्र में सात फरवरी से शुरू हुआ टिहरी महोत्सव संपंन्न हो गया. 3 दिन तक चले इस महोत्सव का समापन मुख्यमंत्री के विशेष कार्यधिकारी धीरेंद्र पवार ने किया. महोत्सव में उत्तराखंड के लोक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी. कार्यक्रम आयोजक व पूर्व प्रधान मंजू चमोली ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य टिहरी की यादों को ताजा करना है, जिससे आने वाली पीढ़ी अपनी संस्कृति और टिहरी की यादों को संजोकर रख सके.

इसी तरह आयोजक सुमेर सिंह नेगी ने बताया कि टिहरीवासियों ने अपने खेत खलियान देश प्रदेश के विकास के लिए त्याग दिए और टिहरी की यादों को बताने और आने वाली पीढ़ी को उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराने के लिए टिहरी महोत्सव एक प्रयास है, जो तीन वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः लालटेन लेकर विकास कार्य खोजेगी कांग्रेस, सरकार के खिलाफ 24 फरवरी से होगा बड़ा आंदोलन

अंतिम दिन मुख्यमंत्री के विशेष कार्यधिकारी धीरेंद्र पंवार ने शिरकत की. उन्होंने बताया कि टिहरी के लोगों ने बहुत बड़ा त्याग देश-प्रदेश के विकास के लिए किया है. उन्होंने अपना खेत, खलियान व परिवार छोड़कर डोईवाला के विस्थापित क्षेत्र में बस गए. आने वाली पीढ़ी को टिहरी की यादों को बताने के लिए टिहरी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करने का प्रयास सराहनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details