उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अश्लील विडियो कॉल के नाम पर ठगी, पुलिस अधिकारी बनकर रुपए की मांग - Cheated by being an officer of Delhi Police

देहरादून निवासी एक डॉक्टर के साथ अश्लील वीडियो कॉल कर उसके साथ 80 हजार रुपये की ठगी की गई है. पीड़ित डॉक्टर ने साइबर पुलिस को मामले की शिकायत की, जांच के बाद कैंट थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

dehradun crime news
देहरादून क्राइम न्यूज

By

Published : Dec 5, 2021, 11:00 AM IST

देहरादून:अश्लील वीडियो कॉल कर उसे वायरल करने के नाम पर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लोग बदनामी के डर से बचने के लिए मोटी रकम भी दे रहे हैं. ताजा मामला राजधानी देहरादून के कैंट थाना क्षेत्र का है, जहां के रहने वाले एक डॉक्टर के साथ ठगों ने दिल्ली पुलिस का अधिकारी बनकर हजारों रुपए की ठगी कर ली. पीड़ित डॉक्टर ने मामले की शिकायत साइबर थाने को दी है. साइबर थाने में जांच पूरी होने के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना कैंट में मुकदमा कर लिया गया है.

दलअसल, कैंट थाना क्षेत्र के अल्लापुर निवासी डॉ. राम सिंह राणा ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 16 नवंबर को उनके पास एक वीडियो कॉल आई थी. वह वीडियो कॉल बेहद अश्लील था. वह कॉल पीड़ित ने शादी से लौटने के बाद कपड़े बदलते हुए रिसीव कर ली. ऐसे में पीड़ित की फोटो भी उसमें जोड़ दी गई. उसके अगले दिन पीड़ित के पास एक फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली पुलिस से बताया और पीड़ित को डराया कि अश्लील वीडियो देने के जुर्म में उसे जेल जाना पड़ेगा.

इसके बाद ठगों ने इस पूरे मामले से बचने के लिए रुपए की मांग की गई, जिसके बाद उन्होंने फोनकर्ता के खाते में 80 हजार रुपए डाल दिये. उसके दो दिन बाद फिर से फोन आया और कहा कि जिस लड़की की पीड़ित ने फोटो देखी थी, उसने आत्महत्या कर ली है. लिहाजा, अब इस पूरे मामले से बचने के लिए दो लाख रुपए देने होंगे. इसके बाद जब लगातार पैसे देने के लिए दबाव बनाया गया तो पीड़ित को एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो रही है.

पढे़ं- मरीज बन डॉक्टर के घर पहुंचे लुटेरे, आंख में मिर्ची डालकर उड़ा ले गए लाखों का माल

थाना कैंट प्रभारी एन के बिष्ट ने बताया कि पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत साइबर थाने में दी थी. जांच पूरी होने के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपियों का फोन नंबर ट्रेस किया जा रहा है. साथ ही मामले में अग्रिम कार्रवाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details