देहरादून: बजट सत्र के तीसरे दिन भी विधानसभा में हंगामा जारी है. विपक्ष के हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने अबतक तीन बार सदन को स्थगित कर दिया है. स्थगन के बाद दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू होते ही फिर गन्ना किसानों के मुद्दे पर विपक्ष ने हंगामा किया. सरकार को गन्ना किसानों के भुगतान के असंवेदनशील बताते हुए विपक्ष ने दोबारा सदन से वॉकआउट कर लिया,जिसके बाद सदन स्थगित कर दिया गया.
दरअसल, आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष द्वारा गन्ना किसानों का मुद्दा उठाया गया. गन्ना किसानों की भुगतान की मांग को लेकर कांग्रेस के विधायक वेल में नारेबाजी करने लगे. गन्ना किसानों के भुगतान न करने पर नियम 310 में चर्चा करने की मांग लगातार विपक्ष करता रहा. बाद में विपक्ष के हंगामे के बाद सदन को स्थगित कर दिया गया. जिसके बाद दो बार सदन की कार्रवाई शुरू तो हुई लेकिन हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल तक उसे स्थगित कर दिया.