देहरादून: दिल्ली में पिज़्ज़ा डिलीवरी ब्वॉय के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद देश भर में हंगामा मच गया है. जिसके बाद जिला प्रशासन के आदेश पर देहरादून में सभी होम डिलीवरी ब्वॉय की थर्मल चेकिंग के आदेश दिए गये हैं.
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर भारत सरकार के आदेश के बाद होम डिलीवरी को आवश्यक सेवाओं में सम्मिलित किया गया है. लॉकडाउन के दौरान विभिन्न आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति घरों तक होम डिलीवरी ब्वॉय की थर्मल स्कैनिंग अनिवार्य होगी. यदि कोई डिलीवरी ब्वॉय एक दिन में एक से अधिक बार सामान आपूर्ति के लिए घरों तक जाते हैं तो उन्हें उतनी बार थर्मल स्कैनिंग की जाएगी.