मसूरी:भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police) की ओर से मसूरी कोतवाली में उनके परिसर से टेंट से संबंधित सामान की चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि मसूरी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के अधिकारियों ने 5 अक्टूबर को मसूरी कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कर अकादमी के परिसर से टेंट से संबंधित सामान गुम होने की बात कही है. अधिकारियों ने चोरी हुए सामान की सूची भी पुलिस को दी है. ऐसे में मसूरी पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है.
मसूरी कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. वह हर पहलू पर जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस के द्वारा प्राप्त शिकायती पत्र में सामान का विवरण के साथ उसके गुम होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है. वह जल्द पूरे मामले की जांच कर के नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी.