मसूरी:देहरादून मसूरी मार्ग (Dehradun Mussoorie Road) पर बड़े मोड़ पर स्थित मां दुर्गा मंदिर से चोरों ने रात को दान पात्र और चांदी के छत्र पर हाथ साफ कर दिया. मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं मसूरी में लगातार हो रही चोरी की वारदात (mussoorie theft incident) से लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं.
मसूरी के दुर्गा मंदिर से चोरों ने दानपात्र और छत्र पर किया हाथ साफ, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस - Maa Durga temple in Mussoorie
देहरादून मसूरी मार्ग (Dehradun Mussoorie Road) पर बड़े मोड़ पर स्थित मां दुर्गा मंदिर से चोरी की घटना सामने आयी है. चोर मंदिर के दानपात्र से पैसे और भगवान पर चढ़े चांदी के छत्र भी चुरा (Theft incident in Mussoorie Maa Durga temple) कर ले गए. मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बता दें कि सुबह के समय जब मां दुर्गा मंदिर के पुजारी दुर्गा प्रसाद जोशी मंदिर खोलने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर के मुख्य दरवाजे के साथ अंदर के दरवाजे के ताले टूटे हुए थे. वहीं चोर मंदिर के दानपात्र से पैसे और भगवान पर चढ़े चांदी के छत्र भी चुरा (Theft incident in Mussoorie Maa Durga temple) कर ले गए. दुर्गा प्रसाद जोशी ने बताया कि घटना की सूचना उन्होंने मंदिर के प्रबंधक सुनील गोयल को दी है, जिसके बाद मसूरी पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी दी गई.
पढ़ें-हरिद्वार: मंदिर के पुजारी को बदमाशों ने पीटा, एक लाख कैश लूटा, सामान में आग लगाकर हुए फरार
सूचना के बाद मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी की घटना की जांच में जुट गई है. मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने बताया कि रात को मां दुर्गा के मंदिर पर चोरों ने हाथ साफ किया है. जिसको लेकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.