उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: विजय हजारे ट्रॉफी पर बारिश का असर, 15 में से 7 मैच हुए रद्द - Vijay Hazare Trophy

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश का असर विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबलों पर भी पड़ने लगा है. जिसके चलते 24 सितंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अभी तक 15 मैच खेले जाने थे. लेकिन 7 मुकाबलों में बारिश ने पानी फेर दिया है. वहीं अभी तक उत्तराखंड टीम के 2 मैच रद्द हो चुके हैं.

विजय हजारे ट्रॉफी पर बारिश का असर.

By

Published : Sep 28, 2019, 11:29 PM IST

देहरादून:राजधानी में लगातार हो रही बारिश विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबलों पर खासा असर डाल रही है. 24 सितंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अभी तक 15 मैच खेले जाने थे. लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी के 7 मुकाबलों में बारिश ने पानी फेर दिया है. इसी क्रम में शनिवार को भी बारिश के चलते एक भी मैच संपन्न नहीं हो पाया.

विजय हजारे ट्रॉफी पर बारिश का असर.

बता दें कि शनिवार को तनुष क्रिकेट एकेडमी में उत्तराखंड और पुडुचेरी की टीम के बीच मुकाबला खेला जाना था. लेकिन भारी बारिश के चलते मैच पूरा नहीं हो पाया. हालांकि पंडुचेरी टीम ने टॉस जीतकर, पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. लिहाजा बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड टीम खेल के शुरुआत से ही कमजोर नजर आई और 46.4 ओवर में 172 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. यही नहीं उत्तराखंड टीम के कप्तान उंमुक्त चंद्र मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए. पहली पारी की समाप्ति के बाद ही तेज बारिश शुरू हो गई. जिसके चलते मैच को रद करते हुए दोनों टीमों को दो-दो अंक बांट दिए गए.

वहीं राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मणिपुर और सिक्किम की टीम के बीच सुबह 9 बजे से मैच होना था. लेकिन फील्ड गीला होने के चलते बोर्ड द्वारा 40-40 ओवर का मैच कराने का निर्णय लिया गया. लिहाजा बल्लेबाजी करने उतरी मणिपुर की टीम ने 30.4 ओवर में मात्र 120 रन बनाकर सिमट गई. वहीं 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम की टीम ने पहले ओवर में बिना रन बनाए दो विकेट गंवा दिए. तभी अचानक तेज बारिश होने के चलते मैच रद्द कर दिया गया. जिसके बाद दोनों टीमों को दो-दो अंक दिए गए.

साथ ही अभिमंयु क्रिकेट ऐकेडमी में मेघालय और अरुणाचल प्रदेश टीम के बीच मैच खेला जाना था. लेकिन बीती रात हुई बारिश के चलते फील्ड गिला हो गया था. लिहाजा मेघालय और अरुणाचल प्रदेश टीम के बीच मैच शुरू ही नहीं हो पाया. जिसके बाद दोनों टीमों को दो-दो अंक दिए गए.

ये भी पढ़े:उत्तराखंड में जाते-जाते कहर बरपा सकता है मॉनसून, 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

गौर हो कि बारिश के चलते विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड टीम के 2 मैच रद्द हो चुके हैं. जिसमें 25 सितंबर को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में उत्तराखंड और चंडीगढ़ की टीम के बीच खेले मैच खेला जाना था. लेकिन भारी बारिश चलते मैच रद्द हो गया था. जिसके बाद 28 सितंबर को देहरादून स्तिथ तनुष क्रिकेट एकेडमी में उत्तराखंड और पुदुचेरी टीम के बीच मुकाबला खेला जाना था. लेकिन भारी बारिश के चलते यह मैच भी रद्द हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details