उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चकराता थाना पुलिस ने पकड़ा 40 नग देवदार के साथ वन तस्कर. - के साथ वन तस्कर

राजधानी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चकराता मोटर मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक वन तस्कर गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से 40 नग देवदार भी बरामद हुए हैं.

चकराता थाना पुलिस

By

Published : Jul 28, 2019, 7:07 AM IST

देहरादूनः राजधानी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चकराता मोटर मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक वन तस्कर गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से 40 नग देवदार भी बरामद हुए हैं.
जौनसार बावर क्षेत्र में आए दिन वन तस्कर काफी सक्रिय हैं. इन तस्करों पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में खारसी मोटर मार्ग पर पुलिस ने एक वन तस्कर को पिकअप के साथ पकड़ा. वाहन में 40 नग बेशकीमती देवदार की लकड़ी बरामद हुई है.
एसओ अनूप नयाल के अनुसार, पुलिस की ये कार्रवाई सुबह करीब 6 बजे हुई. चेकिंग के दौरान चकराता की ओर आ रहे एक वाहन की चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को 40 नग देवदार के मिले. वन तस्कर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details