उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है और तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी का असर देहरादून समेत प्रदेश भर में दिखाई दिया है. मौसम विभाग ने पहले ही बारिश और तेज हवाओं को लेकर पूर्वनुमान जारी किया था, जो सटीक साबित हुआ है. उधर लोगों को सोमवार के दिन मौसम बदलने के साथ तेज धूप और गर्मी से राहत मिली है.
प्रदेश में सोमवार को मौसम ने करवट ली और सुबह से ही आसमान में बादल दिखाई दिए. वैसे तो मौसम विभाग ने पहले ही 18 जून से मौसम ट्रैक्टर बदलने का पूर्वनुमान जारी कर दिया था. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने अगले 48 घंटों तक इसी तरह प्रदेश भर में हल्की बूंदाबांदी के साथ तापमान में कमी आने की भी बात कही थी.
देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर के कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी दिखी और इससे तापमान पर भी असर पड़ा. मैदानी जिलों में लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की है. इसके अलावा पहाड़ी जिलों में भी मौसम का यही हाल रहा और कई जगह तेज बारिश भी दिखाई दी. ऊंची जगहों पर भी तापमान में गिरावट आई है.
पढ़ें-Heat Wave : देश के कई राज्यों में पारा हाई, अभी और सताएगी गर्मी, क्या अल नीनो का है ये असर ?
मौसम विभाग की माने तो आने वाले 48 घंटों में तापमान इसी तरह बदला हुआ दिखाई देगा. हालांकि जल्द ही मानसून के उत्तराखंड पहुंचने की भी उम्मीद है. लिहाजा इसे फिलहाल बारिश का सिलसिला शुरू होने के रूप में भी देखा जा रहा है.
पढ़ें-Weather Update: पंजाब, दिल्ली, यूपी में बारिश के आसार, बिहार-पं. बंगाल में सताएगी गर्मी
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज 19 जून को पहाड़ी क्षेत्रों में मॉडरेट एक्टिविटी बनी रह सकती है, जबकि मैदानी जिलों के कुछ क्षेत्रों में आइसोलेटेड एक्टिविटी की संभावनाएं बनी हुई है. हरिद्वार, देहरादून और उधम सिंह नगर जैसे जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. उसी तरह 20 और 21 जून को मौसम में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने जा रहा है, लेकिन 22 तारीख को मौसम की एक्टिविटी बढ़ने जा रही है.
उन्होंने कहा कि 22 तारीख को प्रदेश के पर्वतीय और अंदर के जिलो में यह एक्टिविटी देखने को मिलेगी, जबकि मैदानी जिलों में 22 जून को आइसोलेटेड टाइप की एक्टिविटी की संभावना है, लेकिन 24 और 25 तारीख को प्रदेश के अधिकतर जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने दो से 3 दिनों में रेन थंडर स्ट्रोम एक्टिविटी, लाइटनिंग, डस्ट इवेंट के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की चेतावनी जारी की है. ऐसे में मौसम विभाग का कहना है कि इस तरह का मौसम पहाड़ों के लिए नुकसानदायक हो सकता है. वहीं रेन थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी के दौरान लोगों को सतर्क रहने की भी सलाह दी गई है. इसके अलावा प्रदेश में 21 व 22 तारीख से प्री मानसून शॉवर की शुरुआत हो जाएगी.