देहरादून:उत्तराखंड के बड़े कॉलेजों में शुमार डीबीएस पीजी कॉलेज में छात्रों के एडमिशन के बीच शिक्षकों ने अवकाश की मांग को लेकर आंदोलन की राह पकड़ ली है, जिससे छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शिक्षकों का कहना है कि अगर जल्द ही प्राचार्य उनकी मांगों पर अमल नहीं करते हैं तो आंदोलन को वृहद रूप दिया जाएगा. शिक्षकों ने अवकाश के स्पष्टीकरण को लेकर महाविद्यालय परिसर में सांकेतिक धरना दिया.
शिक्षक संघ का कहना है कि बीती 27 मई को शिक्षकों ने प्राचार्य से मुलाकात की थी और समस्त अवकाशों के स्पष्टीकरण को लेकर एक पत्र भी सौंपा था, लेकिन अभी तक प्राचार्य की तरफ से कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला है. बीती 22 तारीख को भी एसोसिएशन द्वारा प्राचार्य को पुनः पत्र दिया गया परंतु प्राचार्य ने इस संबंध में गोलमोल जवाब दिया.
डीबीएस पीजी कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. जयपाल ने बताया कि शिक्षा विभाग में पहले आकस्मिक अवकाश 14 जबकि 10 विशेष अवकाश मिलते थे, लेकिन जनवरी 2019 से एक पत्र के माध्यम से शिक्षकों के लिए यूजीसी 2010 रेगुलेशन लागू कर दिया. इस नियम के तहत आकस्मिक अवकाश 8 और विशेष अवकाश को बदलकर अर्जित अवकाश कर दिया गया है. जिसमें अब बारह अवकाश कर दिए गए हैं. जिस कारण अब कुल मिलाकर शिक्षकों को सालाना 20 दिनों का अवकाश मिलेंगे. जबकि इससे पहले कुल 24 अवकाश मिलते थे. इस दौरान उन्होंने जल्द मांगे न माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.