उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: जीप संचालन का टैक्सी-कार एसोसिएशन ने किया विरोध, कहा खत्म हो जाएगा व्यवसाय - मसूरी हिंदी समाचार

मसूरी में जीप संचालन की वजह से टैक्सी संचालन का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. ऐसे में टैक्सी-कार एसोसिएशन और जीप एसोसिएशन आमने-सामने आ गए हैं. टैक्सी-कार एसोसिएशन ने जीप संचालन रोकने की मांग की है.

mussoorie
टैक्सी-कार एसोसिएशन ने किया विरोध

By

Published : Jun 25, 2020, 7:42 AM IST

मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में यमुना घाटी और कैंपटी क्षेत्र के जीप संचालकों ने स्टैंड बनवाने की मांग की है, तो वहीं टैक्सी-कार ओनर्स एसोसिएशन इसका विरोध कर रहा है. एसोसिएशन का कहना है, कि वह अपने व्यवसाय में लॉकडाउन की वजह से पहले ही काफी नुकसान उठा चुका है. टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकुम सिंह रावत और सचिव सुंदर सिंह पंवार का कहना है, कि अगर जीप संचालकों का स्टैंड बना तो उसका पुरजोर विरोध करेंगे.

टैक्सी-कार एसोसिएशन और जीप एसोसिएशन में टकराव.

मसूरी टैक्सी कार ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकुम सिंह रावत का कहना है, कि एसोसिएशन में करीब 700 लोग हैं, जिनकी रोजी-रोटी टैक्सी और कार संचालन पर ही निर्भर है. उधर स्कूटी संचालन से उनका आधा व्यवसाय ऐसे ही चौपट हो गया है. ऐसे में जीप संचालन और स्टैंड बनने से उनका ये व्यवसाय समाप्त हो जाएगा. उन्होंने कहा, कि पहले भी कई मुद्दों पर टैक्सी यूनियन और जीप एसोसिएशन की सहमति बनी थी, लेकिन जीप एसोसिएशन कभी भी अपने वायदे में खरा नहीं उतरा. कम किराए पर लोगों का आवागमन करवाता था, जिससे टैक्सी व्यवसाय प्रभावित हो गया.

ये भी पढ़ें: बाइक किराए पर देकर युवा कमा सकेंगे पैसे, सरकार दो साल तक देगी किश्त

वहीं टैक्सी-कार ओनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष हुकुम सिंह रावत का कहना है, कि जल्द ही संबंधित अधिकारियों और जीप एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वार्ता की जाएगी, जिससे दोनों के बीच की समस्या का समाधान हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details