मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में यमुना घाटी और कैंपटी क्षेत्र के जीप संचालकों ने स्टैंड बनवाने की मांग की है, तो वहीं टैक्सी-कार ओनर्स एसोसिएशन इसका विरोध कर रहा है. एसोसिएशन का कहना है, कि वह अपने व्यवसाय में लॉकडाउन की वजह से पहले ही काफी नुकसान उठा चुका है. टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकुम सिंह रावत और सचिव सुंदर सिंह पंवार का कहना है, कि अगर जीप संचालकों का स्टैंड बना तो उसका पुरजोर विरोध करेंगे.
मसूरी टैक्सी कार ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकुम सिंह रावत का कहना है, कि एसोसिएशन में करीब 700 लोग हैं, जिनकी रोजी-रोटी टैक्सी और कार संचालन पर ही निर्भर है. उधर स्कूटी संचालन से उनका आधा व्यवसाय ऐसे ही चौपट हो गया है. ऐसे में जीप संचालन और स्टैंड बनने से उनका ये व्यवसाय समाप्त हो जाएगा. उन्होंने कहा, कि पहले भी कई मुद्दों पर टैक्सी यूनियन और जीप एसोसिएशन की सहमति बनी थी, लेकिन जीप एसोसिएशन कभी भी अपने वायदे में खरा नहीं उतरा. कम किराए पर लोगों का आवागमन करवाता था, जिससे टैक्सी व्यवसाय प्रभावित हो गया.