देहरादूनः प्रदेश में स्वरोजगार के प्रति लोगों के रुझान लगातार बढ़ रही है. जिसका असर मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए मिले रहे आवेदन से लगाया जा सकता है. वहीं, अब बढ़ते दबाव को देखते हुए योजना में लाभार्थियों के लक्ष्य को 1500 से बढ़ाकर 3000 कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की शुरुआत की है. जिसके तहत आवेदनों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अब इस योजना के तहत स्वरोजगार योजनाओं के लिए व्यक्तिगत उपादान सब्सिडी की अनुमन्यता के लिए लाभार्थियों की संख्या 1500 से बढ़ाकर 3000 करने की स्वीकृति प्रदान की गई है. इस प्रकार अब यह संख्या दोगुनी कर दी गई है.