उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में आवेदकों की बढ़ रही संख्या, टारगेट हुआ डबल - प्रवासियों के लिए स्वरोजगार

उत्तराखंड में कोरोना संकट के चलते अपने गांव लौटे प्रवासियों और बेरोगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने व स्वरोगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की शुरुआत की गई है. जिसमें लगातार आवेदकों की संख्या बढ़ रही है. अब टारगेट को भी डबल कर दिया गया है.

trivendra singh rawat
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना

By

Published : Sep 29, 2020, 10:16 PM IST

देहरादूनः प्रदेश में स्वरोजगार के प्रति लोगों के रुझान लगातार बढ़ रही है. जिसका असर मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए मिले रहे आवेदन से लगाया जा सकता है. वहीं, अब बढ़ते दबाव को देखते हुए योजना में लाभार्थियों के लक्ष्य को 1500 से बढ़ाकर 3000 कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की शुरुआत की है. जिसके तहत आवेदनों की संख्या में इजाफा हो रहा है. अब इस योजना के तहत स्वरोजगार योजनाओं के लिए व्यक्तिगत उपादान सब्सिडी की अनुमन्यता के लिए लाभार्थियों की संख्या 1500 से बढ़ाकर 3000 करने की स्वीकृति प्रदान की गई है. इस प्रकार अब यह संख्या दोगुनी कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंडः खादी वस्त्रों पर मिलेगी भारी छूट, वन गुर्जरों के बहुरेंगे दिन

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मानें तो कोविड-19 के कारण प्रदेश में लौटे प्रवासियों और बेरोजगारों को स्वरोजगार के ज्यादा अवसर प्रदान करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी जनपदों को लक्ष्य भी आवंटित किए गए हैं. इसके लिए एमएसएमई के साथ ही जिला योजनाओं में स्वरोजगार योजनाओं को भी सम्मिलित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details