देहरादूनःउत्तराखंड में खरीफ फसल की खरीद के लिए 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक का समय तय किया है. खरीफ फसल खरीद सत्र 2023-24 के लिए खाद्य विभाग ने 8.30 लाख मीट्रिक टन धान का लक्ष्य रखा है. खरीफ फसल की खरीद के लिए उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ लिमिटेड, एनसीसीएफ, यूपीसीयू, यूसीसीएफ और कच्चा आढतियों को खरीद संस्था नामित किया है. इसके अलावा धान और मंडुवा का न्यूनतम समर्थन मूल्य भी तय किया गया है.
इतना रहेगा धान का न्यूनतम मूल्यःदरअसल, खरीफ फसल खरीद सत्र 2023-24 की तैयारियों को लेकर खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि भारत सरकार ने धान की खरीद के लिए एमएसपी निर्धारित की है. जिसके तहत कॉमन धान के लिए 2183 रुपए प्रति क्विंटल और ए ग्रेड धान के लिए 2203रुपए प्रति क्विंटल रेट तय किया गया है. जो कि पिछले साल से करीब 143 रुपए ज्यादा है. साथ ही कहा कि जिन संस्थाओं को खरीद के लिए नामित किया गया है, उनके प्रदेश में करीब 875 खरीद केंद्र संचालित किए जाएंगे. जो पिछले सत्र से करीब 17 खरीद केंद्र ज्यादा हैं.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में 3 साल में मोटे अनाज का उत्पादन बढ़ा, बाजार में नहीं मिल रहा है मंडुवा