देहरादून:राजधानी देहरादून में उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप, भूस्खलन, जहरीली गैस का रिसाव व आग लगने की स्थिति में उससे निपटने के लिए विशेष जानकारी दी गई. इस कार्यशाला का आयोजन मुख्य गृह मंत्रालय और भारत सरकार के निर्देश पर किया जा रहा है. वहीं, आज हरिद्वार, देहरादून, उधम सिंह नगर और नैनीताल में यह मॉक एक्सरसाइज की जाएगी.
वहीं, इस बारे में आपदा सचिव अमित नेगी ने बताया कि इस मॉक एक्सरसाइज का उद्देश्य मैदानी जनपदों में भूकम्प के साथ-साथ उद्योगों में प्रयोग होने वाली गैस जहरीली गैस का रिसाव व आग प्रमुख है. सभी जनपदों को रासायनिक आपदा के पृथक-पृथक परिदृश्यों से अवगत कराया गया. इस टेबल टाॅप अभ्यास के दौरान जिलों में स्थापित उद्योगों के ऑन साइट प्लाॅन व रिस्पाॅन्स के बारे में चर्चा-परिचर्चा की गयी.