देहरादून: देशभर में महिलाओं के खिलाफ आपराधिक मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अन्याय और शोषण को रोकने और शांति का संदेश देने के उद्देश्य से सामाजिक कार्यकर्ता तबस्सुम अली बाइक यात्रा पर निकली हैं. 80 दिनों में 45 हजार किलोमीटर की यात्रा कर वह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रही हैं.
बिहार से अपनी यात्रा की शुरुआत कर तबस्सुम अली बीते मंगलवार को देहरादून पहुंची. जहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि वे इस यात्रा के जरिए शांति और एकल महिलाओं के अधिकारों को लेकर संदेश देने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने कहा कि समाज में एकल महिलाओं को समान अधिकार मिलने चाहिए. एकल महिलाएं सिंगल जरूर हैं लेकिन कमजोर नहीं.