देहरादून: संभागीय परिवहन अधिकारी देहरादून दिनेश चंद्र पठोई का सस्पेंशन वापस ले लिया गया है. इसको लेकर सचिव परिवहन की तरफ से बकायदा आदेश भी जारी कर दिया गया है. दिनेश चंद्र पठोई को चल रही विभागीय जांच में क्लीन चिट मिल गयी है, जिसके बाद उनकी बहाली के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 18 मई को देहरादून आरटीओ दफ्तर पर छापा मारा था. इस दौरान तत्कालीन आरटीओ रहे दिनेश चंद और यहां मौजूद कई कर्मचारी गैरहाजिर मिले थे, जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई को सस्पेंड करने के आदेश दिए थे. वहीं, बाकी कर्मचारियों की भी तनख्वाह काटने के निर्देश दिए गए थे.
पढ़ें-CM की छापेमारी के बाद बदला देहरादून RTO का माहौल, हो रहे तेजी से काम, हाजिरी भी बढ़ी
इस मामले में आरटीओ के सस्पेंशन के बाद उनका पक्ष जानने के लिए जांच की गई थी. जांच में यह पता चला कि जिस दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आरटीओ दफ्तर पर छापेमारी की थी, उस दिन दिनेश चंद उप संभागीय परिवहन अधिकारी विकासनगर के कार्यालय में पहले से तय वाहनों की नीलामी से संबंधित बैठक में शामिल होने के लिए गए थे.
वहीं पठोई का यह जवाब भी सही पाया गया कि दफ्तर में अनुपस्थित मिले अधिकाश कर्मचारियों की यात्रा में ड्यूटी लगी थी और कुछ कर्मचारी मेडिकल लीव पर थे. वहीं, कुछ कर्मचारी आपदा प्रचालन केंद्र में ड्यूटी दे रहे थे. कुछ कर्मचारी मुख्यमंत्री की छापेमारी के कारण गेट बंद होने के चलते कार्यालय में एंट्री नहीं कर पाए.
पढ़ें-चेकिंग में अनुपस्थित मिले 80 कर्मचारी, CM ने देहरादून RTO दिनेश पठोई को किया सस्पेंड
इन सभी स्थितियों की जांच में पुष्टि पाए जाने के बाद परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी की तरफ से दिनेश चंद्र पठोई की बहाली के आदेश जारी कर दिए गए. कार्यालय में पाई गई कुछ कमियों पर चेतावनी देते हुए पठोई को तत्काल सेवा में बहाल किए जाने का आदेश दिया गया है. पठोई बहाली के तहत अग्रिम आदेशों तक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन के पद पर तैनात रहेंगे.