देहरादून:धर्म संसद हेट स्पीच के मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. जिसमें कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार और पुलिस को फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने 10 दिनों के भीतर इस मामले में जवाब-तलब करने के आदेश जारी किये हैं. बताया जा रहा है कि कोर्ट ने पूरे मामले में पर पुलिस को आड़े लेते हुए कहा कि पुलिस ने मामले में लापरवाई बरती है. अभी तक मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है.
वहीं, मामले में पुलिस प्रवक्ता डीआईजी सेंथिल अबुदई का कहना है कि इस मामले में एसआईटी का गठन कर दिया गया था. अभी कोर्ट का आदेश नहीं आया है. जैसे ही आदेश मिलेंगे उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.