उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शीतकालीन सत्र: विपक्ष के हंगामे के बीच सदन में पास हुआ अनुपूरक बजट

उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र विपक्ष के हंगामे के कारण कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. सत्र के चौथे दिन सदन में विपक्ष के हंगामे के बीच 2 विधेयक पटल पर रखे गये. जबकि पांच विधेयक पास हुए.

Uttarakhand Legislative Assembly
उत्तराखंड विधानसभा.

By

Published : Dec 9, 2019, 12:44 PM IST

Updated : Dec 9, 2019, 4:34 PM IST

देहरादून:विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन हुए हंगामे के बाद सदन कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. विधानसभा में चौथे दिन विपक्ष के हंगामे के बाद भी 2533 करोड़ का अनुपूरक बजट पास किया गया. इसके अलावा भी सदन में और कई विधेयक पास हुए.

शीतकालीन सत्र के चौथे दिन विपक्ष ने श्राइन बोर्ड का मामला उठाया. इस दौरान सदन में जमकर हंगामा हुआ. हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित की गई. लंच के बाद एक बार फिर से सदन की कार्यवाही शुरू हुई. जिसमें विपक्षी दलों के विधायकों ने वेल में उतर कर श्राइन बोर्ड का विरोध किया. सदन में बढ़ते हंगामे को देखते हुए एक बार फिर से सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित की गई.

पढ़ें-यूं ही नहीं लिखा गया 'फ्वां बागा रे', जानिए गाने के पीछे की मार्मिक कहानी

सदन में विपक्ष के हंगामे के बीच 2 विधेयक पटल पर रखे गये. जबकि पांच विधेयक पास हुए
चौथे दिन पास हुए विधेयक

  • उत्तराखंड भूतपूर्व मुख्यमंत्री सुविधा(आवासीय एवं अन्य सुविधाएं) विधेयक 2019
  • कारखाना संशोधन विधेयक 2019
  • संविधा श्रम विधेयक संशोधन विधेयक 2019
  • कृषि उत्पादन मंडी संशोधन विधेयक 2019 पास
  • विपक्ष के विरोध के बीच अनुपूरक बजट भी हुआ पास

हंगामे को लेकर ईटीवी भारत से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदेश ने कहा कि विपक्ष की चिंता श्राइन बोर्ड को लेकर है. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष द्वारा बिना विपक्ष को विश्वास में लिए यह विधेयक लाया गया है, जोकि तर्कसंगत नहीं है. इंदिरा हृदेश ने कहा कि ये श्राइन बोर्ड का विषय है, कोई आम विषय नहीं है. यह उत्तराखंड के लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ विषय है. इस विषय पर सरकार तानाशाही करेगी तो इसका अंजाम सरकार को भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष का मत है कि श्राइन बोर्ड से संबंधित विषय को प्रवर समिति को भेजा जाए, जिससे तस्वीर साफ हो सके.

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदेश से खास बातचीत.
Last Updated : Dec 9, 2019, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details