देहरादून: देश में दिन पर दिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में राजस्थान के कोटा में कोचिंग ले रहे लगभग 30 छात्रों की प्रदेश वापसी के लिए देहरादून से दो बसों की व्यवस्था की गई है. यह दोनों बसें आगरा से इन छात्रों को लेकर अगले एक या दो दिनों में देहरादून पहुंचेगी.
वहीं, कोटा में फंसे छात्रों की प्रदेश वापसी के सम्बंध में नोडल अधिकारी देहरादून लोकजीत सिंह ने बताया कि इन छात्रों ने मदद की गुहार लगाते हुए पुलिस कंट्रोल रूम में संपर्क किया था. जिसके बाद इन छात्रों की कोटा से सुरक्षित वापसी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से मदद मांगी गई. अब उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों से यह छात्र पहले आगरा लाए जाएंगे, जिसके बाद देहरादून से आगरा भेजी गई बसों में सवार होकर इन छात्रों की प्रदेश वापसी होगी.