उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: कोटा में फंसे छात्रों की होगी घर वापसी, शासन ने की यह व्यवस्था

देश में दिन पर दिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में राजस्थान के कोटा में कोचिंग ले रहे लगभग 30 छात्रों की प्रदेश वापसी के लिए देहरादून से दो बसों की व्यवस्था की गई है. यह दोनों बसें आगरा से इन छात्रों को लेकर अगले एक या दो दिनों में देहरादून पहुंचेगी.

Dehradun news
कोटा में फंसे छात्रों की होगी घर वापसी.

By

Published : Apr 19, 2020, 4:47 PM IST

Updated : Apr 19, 2020, 5:24 PM IST

देहरादून: देश में दिन पर दिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में राजस्थान के कोटा में कोचिंग ले रहे लगभग 30 छात्रों की प्रदेश वापसी के लिए देहरादून से दो बसों की व्यवस्था की गई है. यह दोनों बसें आगरा से इन छात्रों को लेकर अगले एक या दो दिनों में देहरादून पहुंचेगी.

कोटा में फंसे छात्रों की होगी घर वापसी.

वहीं, कोटा में फंसे छात्रों की प्रदेश वापसी के सम्बंध में नोडल अधिकारी देहरादून लोकजीत सिंह ने बताया कि इन छात्रों ने मदद की गुहार लगाते हुए पुलिस कंट्रोल रूम में संपर्क किया था. जिसके बाद इन छात्रों की कोटा से सुरक्षित वापसी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से मदद मांगी गई. अब उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों से यह छात्र पहले आगरा लाए जाएंगे, जिसके बाद देहरादून से आगरा भेजी गई बसों में सवार होकर इन छात्रों की प्रदेश वापसी होगी.

पढ़े-लॉकडाउन में रात के सन्नाटे का फायदा उठाकर तोड़ते थे दुकानों के ताले, गिरफ्तार

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एहतियात बरतते हुए कोटा से वापस लाए जा रहे इन सभी छात्रों को इनके अभिभावकों के सुपुर्द करने से पहले चिकित्सकों की सलाह के अनुसार होम क्वारंटाइन या इंस्टीट्यूशनल क्वांरटाइन में रखा जाएगा.

Last Updated : Apr 19, 2020, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details