उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजधानी की स्ट्रीट लाइटों में लगेंगे टाइमर, टेंडर प्रक्रिया की हुई शुरुआत - देहरादून नगर निगम

नगर निगम को स्ट्रीट लाइट के दिन में जलने के कारण हर महीने करीब 10 लाख रुपए ज्यादा भुगतान करना पड़ रहा है. इसी को लेकर नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट के लिए टाइमर लगाने का फैसला लिया है.

देहरादून खबर
देहरादून खबर

By

Published : Nov 11, 2020, 6:41 PM IST

देहरादून: नगर के 100 वार्डों की स्ट्रीट लाइट को दिन में भी जलाएं रखने को लेकर नगर निगम को पिछले कई समय से शिकायत मिल रही थी. इसी को लेकर नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट के लिए टाइमर लगाने का फैसला लिया है. जिसके लिए नगर-निगम ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्द ही टेक्निकल प्रक्रिया पूरी होने के बाद शहर के 100 वार्डों की लाइटों में टाइमर लगने शुरू कर दिए जाएंगे.

राजधानी की स्ट्रीट लाइटों में लगेगा टाइमर.

बता दें कि, नगर निगम को स्ट्रीट लाइट के दिन में जलने के कारण हर महीने करीब 10 लाख रुपए ज्यादा भुगतान करना पड़ रहा है. जिसके बाद नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट में टाइमर लगाने का निर्णय लिया है. उनका कहना है कि इससे वित्तीय नुकसान से बचा जा सके.

पढ़ें-अनुबंध नवीनीकरण नहीं कराने वाले संविदा चालकों की होगी दोबारा तैनाती, आदेश जारी

वहीं, नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम ने जो स्ट्रीट लाइटें लगाई हुई हैं. उसमें टाइमर के खराबी की शिकायतें पिछले 4-5 साल से आ रही थी. वहीं, समस्या के समाधान के लिए हम लोगों ने स्ट्रीट लाइटों में में टाममर लगाने के लिए टेंडर किया हैं. ऐसे में उम्मीद है कि 15 से 20 दिन बाद सभी खराब टाइमर बदले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details