देहरादून: नगर के 100 वार्डों की स्ट्रीट लाइट को दिन में भी जलाएं रखने को लेकर नगर निगम को पिछले कई समय से शिकायत मिल रही थी. इसी को लेकर नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट के लिए टाइमर लगाने का फैसला लिया है. जिसके लिए नगर-निगम ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्द ही टेक्निकल प्रक्रिया पूरी होने के बाद शहर के 100 वार्डों की लाइटों में टाइमर लगने शुरू कर दिए जाएंगे.
बता दें कि, नगर निगम को स्ट्रीट लाइट के दिन में जलने के कारण हर महीने करीब 10 लाख रुपए ज्यादा भुगतान करना पड़ रहा है. जिसके बाद नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट में टाइमर लगाने का निर्णय लिया है. उनका कहना है कि इससे वित्तीय नुकसान से बचा जा सके.