उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीर्थनगरी में बड़ा घपला, करोड़ों खर्च के बाद भी नहीं जल रही स्ट्रीट लाइटें

ऋषिकेश में नगर निगम का बड़ा घपला सामने आया है. बताया जा रहा है कि तीन करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर स्ट्रीट लाइटें लगाई गईं लेकिन ये लाइटें एक महीने के भीतर ही खराब हो गई.

Rishikesh Hindi News
Rishikesh Hindi News

By

Published : Jan 31, 2020, 10:24 PM IST

ऋषिकेश:तीर्थ नगरी ऋषिकेश नगर निगम ने स्ट्रीट लाइटों के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च तो कर दिए लेकिन लाइटें शोपीस बनी हुई है. निगम ने कोलघाटी से लेकर आइडीपीएल कैनाल गेट तक स्ट्रीट लगाई हैं. लेकिन ये लाइटें सफेद हाथी साबित हो रही है. लाइटों के न जलने की वजह से सड़क पर अंधेरा छाया हुआ है, लेकिन विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

निगम ने किए करोड़ों रुपये खर्च लेकिन जलती नहीं लाइटें.

बता दें, ऋषिकेश में 3 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य को शुरू होने के बाद लोगों में उम्मीद जगी थी कि अब सड़क जगमगाएंगी. लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा. लेकिन लोगों को निराशा हाथ लगी है. ऋषिकेश पीजी कॉलेज के गेट से उग्रसेन नगर तक की लाइटें बन्द रहती हैं. इतना ही नहीं जब से ये लाइटें लगाई गई, तब से ये कुछ ही दिन ठीक तरीके से जलीं लेकिन कुछ दिन बाद ही लाइटें खराब हो गईं.

राहगीरों ने बताया कि ये लाइटें 15 दिनों से बंद हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान देने वाला नहीं. इतना ही नहीं, निगम को स्ट्रीट लाइटें बंद होने की शिकायत भी की जा चुकी है. इस पर मुख्य नगर आयुक्त का कहना है कि मौके पर जाकर देखा जाएगा, अगर लाइट बंद हैं तो ठीक करवाने की व्यवस्था की जाएगी.

पढ़ें- उत्तराखंड में कोरोना की दस्तक: संदिग्ध छात्रा AIIMS में भर्ती, चीन में करती है पढ़ाई

बता दें, 16 नवम्बर 2019 को नगर निगम ने 14वें वित्त आयोग व कुम्भ मेला बजट से कोलघाटी से लेकर आइडीपीएल कैनाल गेट तक करीब 3 करोड़ 30 लाख की लाइटें लगाई गई. इस योजना का शिलान्यास महापौर अनीता मंमगाई द्वार कोयल ग्रांट तिराहे पर किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details