उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून पुलिस लूटकांड: अब नए सिरे से होगी जांच, सीओ कैलाश पंवार के नेतृत्व में STF पड़ताल - जांच

घटना हुए 10 दिन हो चुका है, लेकिन जांच आगे बढ़ने की बजाय सिर्फ फाइलों तक ही सिमटी हुई है.

एसटीएफ करेंगी मामले की जांच.

By

Published : Apr 15, 2019, 5:57 PM IST

Updated : Apr 15, 2019, 6:12 PM IST

देहरादून:राजधानी देहरादून में पुलिसकर्मियों द्वारा प्रॉपर्टी डीलर से 1 करोड़ रुपए की लूट मामले की जांच का जिम्मा अब एसटीएफ को दिया गया है. मामले की जांच के लिए सीओ कैलाश पंवार के नेतृत्व में एसटीएफ की एक टीम गठित की गई है. एसटीएफ ने जिला पुलिस से विवेचना ग्रहण कर ली है. अभी तक जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. एसटीएफ ने दावा किया है कि वो जल्द ही मामले का खुलासा करेगी.

पढ़ें- पांच बच्चों के पिता के साथ युवती फरार, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने किया बरामद

घटना हुए 10 दिन हो चुका है, लेकिन जांच आगे बढ़ने की बजाय सिर्फ फाइलों तक ही सिमटी हुई है. अब एसटीएफ नए सिरे से मिले साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच करेगी. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज से लेकर आरोपियों की कॉल रिकार्ड और मोबाइल लोकेशन भी हासिल कर ली थी.

एसटीएफ डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि इस प्रकरण में एसटीएफ के सीओ कैलाश पंवार को विवेचना ट्रांसफर कर दी गई है. मामले से जुड़े सभी लोगों से एसटीएफ की टीम पूछताछ कर रही है. साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता नहीं मानते चैंपियन, कहा- नोटों पर लगे अंबेडकर की फोटो

क्या है मामला

आरोप है कि बीती 4 अप्रैल को आदर्श चुनाव आचार संहिता की चेकिंग के नाम पर दारोगा दिनेश नेगी ने अपने दो साथी पुलिसकर्मियों (रमेश उपाध्याय व मनोज) के साथ आईजी की गाड़ी में बैठकर एक करोड़ रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इन पुलिसकर्मियों ने प्रॉपर्टी डीलर से रुपयों से भरा बैग लूटा था. लूट की ये वारदात राजपुर रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी. मुकदमा दर्ज होने के बाद तीनों पुलिसकर्मी निलंबित चल रहे हैं.

इस मामले में 4 दिन पहले ही मुकदमा दर्ज किया गया था, जबकि अगले दिन ही जांच एसटीएफ को सौंपी गई थी. लेकिन कल ही एसटीएफ ने जिला पुलिस से विवेचना ग्रहण की है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि अभी तक मुख्य अभियुक्त अनुपम शर्मा का कोई सुराग नहीं लगा है.

Last Updated : Apr 15, 2019, 6:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details