देहरादून:राजधानी देहरादून में पुलिसकर्मियों द्वारा प्रॉपर्टी डीलर से 1 करोड़ रुपए की लूट मामले की जांच का जिम्मा अब एसटीएफ को दिया गया है. मामले की जांच के लिए सीओ कैलाश पंवार के नेतृत्व में एसटीएफ की एक टीम गठित की गई है. एसटीएफ ने जिला पुलिस से विवेचना ग्रहण कर ली है. अभी तक जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. एसटीएफ ने दावा किया है कि वो जल्द ही मामले का खुलासा करेगी.
पढ़ें- पांच बच्चों के पिता के साथ युवती फरार, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने किया बरामद
घटना हुए 10 दिन हो चुका है, लेकिन जांच आगे बढ़ने की बजाय सिर्फ फाइलों तक ही सिमटी हुई है. अब एसटीएफ नए सिरे से मिले साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच करेगी. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज से लेकर आरोपियों की कॉल रिकार्ड और मोबाइल लोकेशन भी हासिल कर ली थी.
एसटीएफ डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि इस प्रकरण में एसटीएफ के सीओ कैलाश पंवार को विवेचना ट्रांसफर कर दी गई है. मामले से जुड़े सभी लोगों से एसटीएफ की टीम पूछताछ कर रही है. साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.