उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धन सिंह रावत बोले- मैं सीएम पद की रेस में नहीं, अरविंद पांडे ने धामी पर भरी हामी - statement of dhan singh rawat

उत्तराखंड में बीजेपी नई सरकार की बनाने की कवायद में जुटी है. इस बार धन सिंह रावत ने कहा है कि वो सीएम पद की रेस में नहीं हैं. तो वहीं, अरविंद पांडे ने सीएम पद के लिए पुष्कर सिंह धामी को ही सीएम पद के लिए उचित बताया है.

dehradun
देहरादून

By

Published : Mar 12, 2022, 2:51 PM IST

Updated : Mar 12, 2022, 3:37 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में बीजेपी नई सरकार बनाने की कवायद में जुटी है. खटीमा से पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हारने के बाद नए सीएम को लेकर चर्चा जोरों पर है. ऐसे में श्रीनगर विधानसभा से नवनिर्वाचित धन सिंह रावत का नाम भी सीएम की रेस में आगे आ रहा है. इस बीच धन सिंह रावत ने कहा है कि विधायक दल की बैठक में जिसके नाम पर भी सहमति बनेगी, वो उसके साथ हैं. वह कहीं भी मुख्यमंत्री की रेस में नहीं हैं.

भाजपा मुख्यालय पहुंचे धन सिंह रावत ने कहा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व का ही अंतिम निर्णय होगा. उन्होंने कहा कि उन्हें इससे भी बड़ी जीत की उम्मीद थी. कांग्रेस के चुनाव कैम्पेन के अध्यक्ष हरीश रावत और प्रदेश अध्ययन गणेश गोदियाल की हार पर रावत ने कहा कि यह भविष्यवाणी उन्होंने पहले ही कर दी थी.

अरविंद पांडे ने धामी पर जताई सहमति.

उधर, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनाने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा है कि सीएम पुष्कर धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में भाजपा बहुमत के साथ जीती है. इसलिए अगर वह दोबारा मुख्यमंत्री बनते हैं, तो इस पर कोई भी आश्चर्य नहीं होना चाहिए.
पढ़ें- उत्तराखंड में सरकार बनने में हो सकती है देरी, ये रहा कारण

अरविंद पांडेय ने कहा कि उन्होंने शिक्षा मंत्री के हार का जो मिथक तोड़ा है, वह प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी की विकास का नीतियों का नतीजा है कि हमें प्रदेश में बहुमत में जीत मिली है. अरविंद पांडेय ने कहा कि यह मोदी लहर और सीएम धामी के कुशल नेतृत्व का नतीजा है कि भाजपा ने उत्तराखंड में इतिहास बनाया है.

Last Updated : Mar 12, 2022, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details