उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्य आंदोलनकारी और भाजपा के संस्थापक सदस्य रहे अमीचंद मंगला का निधन - state agitator Amichand Mangla passed away

राज्य आंदोलनकारी और भाजपा के संस्थापक सदस्य रहे अमीचंद मंगला का निधन (Amichand Mangala passed away) हो गया है. उत्तराखंड उत्तराखंड राज्य आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी और कई बार जेल भी गए थे. उनके निधन पर भाजपा कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने शोक व्यक्त किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 8, 2023, 7:09 AM IST

मसूरी:सामाजिक कार्यकर्ता,भाजपा के प्राथमिक सदस्य और उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले अमीचंद मंगला के निधन (Amichand Mangala passed away) से मसूरी में शोक की लहर दौड़ गई. अमीचंद मंगला लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उन्होंने देहरादून प्रेमनगर में आखिरी सांस ली.

मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अमीचंद मंगला भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक थे. उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों (state agitator ) में भी अपनी अहम भूमिका (state agitator Amichand Mangala) निभाई. उन्होंने कहा कि मसूरी में संगठन को मजबूत करने में उनकी अहम भूमिका रही है, परंतु लंबे समय से बीमार होने के बाद वह कुछ समय से संगठन में सक्रिय भूमिका नहीं निभा पा रहे थे.लेकिन उनके मार्गदर्शन लगातार मिलते रहे जिनके मार्गदर्शन में मसूरी में भाजपा लगातार सक्रिय रहकर जनहित के कार्य करती रही और इस वजह से भाजपा के विधायक गणेश जोशी मसूरी विधानसभा से लगातार दूसरी बार जीत हासिल की. भाजपा के वरिष्ठ नेता और सभासद मदन मोहन शर्मा ने अमीचंद मंगला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपना एक साथ ही खो दिया है. उन्होंने कहा कि अमीचंद भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक थे.
पढ़ें-G20 शिखर सम्मेलन को लेकर डीएम ने ली बैठक, अधिकारियों को व्यवस्था चाक-चौबंद करने के दिए निर्देश

जिन्होंने भाजपा को मजबूत करने में अपनी अहम भूमिका निभाई है. यही नहीं उत्तराखंड अलग राज्य बनाए जाने को लेकर भी अमीचंद मंगला के संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकता है. राज्य आंदोलन के समय वह मसूरी के कई साथियों के साथ बरेली जेल में भी रहे उन्होंने कहा कि अमिचंद मंगला अपने कर्तव्य के प्रति संवेदनशील और संगठन के मजबूत स्तंभ थे. राज्य आंदोलनकारी कमल भंडारी ने कहा कि अमीचंद राज्य आंदोलन में उनके साथ बरेली जेल में रहे और उत्तराखंड को लेकर लड़ी गई लड़ाई में उनकी अहम भूमिका निभाई, जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, मसूरी में पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, कुशाल राणा कुशाल राणा, अमित भट्ट, राकेश अग्रवाल, राकेश रावत, अमित पवार, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष पुष्पा पडियार,अनीता सक्सेना, राज्य आंदोलनकारी प्रदीप भंडारी आदि लोगों ने अमिचंद मंगला के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. बता दें कि शुक्रवार देर शाम अमीचंद मंगला ने देहरादून प्रेमनगर में आखिरी सांस (state agitator Amichand Mangla passed away) ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details