देहरादून:मौत से मुंह से चार जिंदगियों को बचाने वाले दो सिपाहियों के नाम दून एसएसपी ने पदक के लिए भेजे हैं. दरअसल, सोमवार देर रात लगभग 3 बजे रायपुर क्षेत्र में शार्ट सर्किट होने से घर मे बने टेंट हाउस में आग लग गई थी. इस दौरान मौके पर पहुंची चीता पुलिस ने घर में फंसे चार लोगों को दीवार तोड़ कर बाहर निकला था और तुरंत अस्पताल भिजवाया था.
पढ़ें- राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने पौड़ी डीएम को लिखा पत्र, मतदाता सूची में एड्रेस बदलने का आवेदन
एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि थाना रायपुर के दो चीता कॉन्स्टेबलों ने बड़ी सूझबूझ से काम लेते हुए आग लगे टेंट हाउस के अंदर से पीछे की दीवार तोड़कर चार लोगों को सकुशल बाहर निकाला साथ ही चारों को समय से इलाज के लिए अस्पताल भेजा था. इसके लिए कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह और केसर सिंह पंवार के नाम आगे पदक के लिए फॉर्वड किये गए हैं.
देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती. पढ़ें- नाबालिग दुष्कर्म मामला: खजानदास और तरुण विजय ने की पीड़िता से मुलाकात, बोले- होनी चाहिए फांसी
क्या था घटनाक्रम
थाना रायपुर पुलिस सोमवार की देर रात लगभग 3 बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली की एसजीआरआर स्कूल प्रोग्राम के पास टेंट हाउस की दुकान में आग लग गई है. रायपुर पुलिस सहित फायर स्टेशन से दमकल वाहन ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल आग पर काबू पाया और दमकल कर्मियों के साथ पुलिसकर्मियों ने मकान के बराबर बने आवास से भवन स्वामी दिनेश यादव, उमा यादव, विवेक और विशाल यादव को दीवार तोड़कर बाहर निकाला. पुलिस ने चारों को घर से बाहर निकाल कर तुरंत कोरोनेशन अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया था.