देहरादून: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां दमखम से तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी भी अपने संगठन को मजबूत कर रही है. बीते दिन आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. जिसके बाद अब नेता कर्नल अजय कोठियाल की जिम्मेदारियां काफी बढ़ गयी हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने कर्नल अजय कोठियाल से आगे की रणनीतियों समेत तमाम मुद्दों को लेकर की खास बातचीत.
हिंदुत्व आप का चुनावी मुद्दा नहीं: ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कर्नल अजय कोठियाल ने कहा हिमालय, चारधाम को हिंदुत्व के रूप में देखा जाता रहा है. ऐसे में यह कोई मुद्दा नहीं है. उन्होंने कहा उत्तराखंड आध्यात्म के रूप में धरातल पर है. लिहाजा, आम आदमी पार्टी इसे और हाईलाइट कर रही है, ताकि इसे उत्तराखंड के लिए और सकारात्मक बनाया जा सके.
पर्वतीय क्षेत्रों में विकास करने के सवाल पर कर्नल अजय कोठियाल ने कहा पर्वतीय क्षेत्रों में विकास कार्य करना कठिन नहीं है. अगर प्लानिंग के तहत कार्य किए जाते हैं, तो कुछ भी मुश्किल नहीं होगा. यही नहीं, विकास कार्यों के लिए पैरामीटर्स को उसी तरह से ही डिफाइन करना होगा. ऐसे में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में रहने वाले लोगों के एक्सपीरियंस के सहारे ही आगे बढ़ेगी.
आगामी चुनाव के लिए आप का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने के सवाल पर कर्नल अजय कोठियाल ने बताया कि इस जिम्मेदारी को निर्माण करना एक बड़ी चुनौती है क्योंकि इसके लिए और अधिक ताकत लगाने की जरूरत होगी. जिसके लिए वह मेंटली प्रिपेयर्ड हैं. साथ ही उन्होंने कहा भाजपा और कांग्रेस के पास एडवांटेज यह है कि वह पुरानी पार्टियां हैं. वे बूथ स्तर तक मजबूत हैं.
लेकिन अब उनका एक डिसएडवांटेज यह भी है कि अब उनका समाज में एक्सेप्टेंस कम होता जा रहा है. यह दोनों पार्टियां जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी हैं. जिसके चलते जनता अब तीसरा विकल्प चाहती है. ऐसे में जनता आम आदमी पार्टी को एक्सेप्ट तो कर रही है लेकिन फिलहाल पार्टी को और मेहनत करने की जरूरत है.
पढ़ें-विधानसभा चुनाव में जनता पर वादों की बौछार, क्या मेनिफेस्टो में शामिल होगी राय?
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के स्टैब्लिश होने के सवाल पर कर्नल कोठियाल ने बताया कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में वादों के साथ आ रही है. यही नहीं अजय कोठियाल ने अपने बारे में बताते हुए कहा कि वह शादीशुदा नहीं हैं. उन्हें किसी भी चीज की जरूरत नहीं है. ऐसे में उनसे ज्यादा कमिटमेंट कोई भी नहीं कर सकता है. यही नही, उन्होंने सबसे मुश्किल जगह पर काम करके भी दिखाया है, जिससे लोगों की उम्मीदें उनसे बढ़ गई हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव में पहाड़ों से पलायन बड़ा मुद्दा, लेकिन सुध लेने वाले खुद कर गए 'पलायन'
आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी इस सवाल पर कर्नल कोठियाल ने कहा 20 साल पहले लोगों ने इस पर्वतीय क्षेत्र के विकास और नवनिर्माण के लिए एक अलग राज्य बनाने का आंदोलन किया था. ऐसे में आंदोलनकारियों के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी आगे बढ़ेगी. इसके अतिरिक्त मुख्य मुद्दे बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन के साथ ही भ्रष्टाचार पर चोट करना होगा.
पढ़ें-राजनीति में 'आधी आबादी' की अनदेखी, टिकट देने में पार्टियां पीछे