उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बड़ी खबरः ऋषिकेश के पशुलोक डेयरी से 31 गाय गायब, भड़के विधानसभा अध्यक्ष - animal husbandry minister rekha arya

ऋषिकेश के पशुलोक की डेयरी में 57 में से 31 गायों के गायब मिलने पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों को जमकर फटकारी लगाई. साथ ही पशुपालन मंत्री रेखा आर्य से मामले पर कार्रवाई करने की बात कही.

rishikesh news
पशुलोक की डेयरी से 31 गायें गायब

By

Published : Feb 2, 2020, 8:25 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 8:32 PM IST

ऋषिकेशः विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पशुलोक की डेयरी का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने पूर्व में हाईकोर्ट के निर्देशानुसार तिकोनिया भूमि, वीरपुर खुर्द से पशुपालन विभाग के पास आई हुईं 57 गाय के बारे में जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान मौके पर 57 में से 26 गाय ही मिलीं. जिस पर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. वहीं, उन्होंने पशुपालन मंत्री रेखा आर्य से मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करने की बात कही.

बता दें कि, सर्वजीत सेवा समिति की ओर से तिकोनिया भूमि, वीरपुर खुर्द पर गोशाला में 57 गायें रखी गई थी. जिसे हाईकोर्ट के आदेश के बाद पशुपालन विभाग ने पशुलोक में रखा. इन सभी गायों की सेवा की जिम्मेदारी पशुपालन विभाग (पशुलोक) को दी गई थी. इसी कड़ी में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने रविवार को पशुलोक पहुंचकर सभी 57 गायों की जानकारी ली. लेकिन, मौके पर डेयरी में 26 गायें ही पाई गईं.

पशुलोक की डेयरी से 31 गायें गायब.

ये भी पढ़ेंःआवारा पशुओं के लिए ग्रामीणों ने बनाया पशुबाड़ा, पालिका को दिखाया आइना

जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने पशुलोक के परियोजना निदेशक से इसकी जानकारी ली. जिस पर परियोजना निदेशक ने उन्हें जानकारी ना होने का हवाला दिया. इस गैर जिम्मेदाराना रवैये और लापरवाही पर विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि तिकोनिया भूमि में गौशाला में रखी हुई 57 गायों को पशुपालन विभाग को सौंपा गया था. पशुपालन विभाग को इन सभी गायों की सभी प्रकार की सुविधाएं और डॉक्टरी जांच की जिम्मेदारी दी गई थी.

उन्होंने कहा कि ये चिंता का विषय है कि मौके पर 57 गायों में से केवल 26 गायें ही मिली हैं. वहीं, उन्होंने वीरपुर खुर्द में ग्रामीणों को रास्ते की समस्या और असुविधा का स्थलीय निरीक्षण भी किया. जहां पर उन्होंने क्षेत्रवासियों को समस्या का समाधान निकालने का आश्वासन भी दिया. उधर, मामले को लेकर पशुपालन विभाग के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आए.

Last Updated : Feb 2, 2020, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details