उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: SP सिटी ने रायपुर थाने का किया निरीक्षण, सतर्क रहने के निर्देश

राजधानी देहरादून स्थित थाना रायपुर का एसपी सिटी श्वेता चौबे ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आगामी त्योहारों को देखते हुए सभी बीट, हल्का, चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क रहकर गश्त करने के निर्देश दिए.

etv bharat
रायपुर थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया

By

Published : Nov 2, 2020, 7:42 PM IST

देहरादून:एसपी सिटी श्वेता चौबे ने आज थाना रायपुर का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी ने थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने आगामी त्योहारों को देखते हुए सभी बीट, हल्का, चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क रहकर गश्त, चेकिंग के साथ-साथ के साथ अधिक से अधिक सीसीटीवी लगवाने के लिए निर्देश दिए.

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने संपूर्ण थाना परिसर और फैमिली लाइन का भ्रमण किया गया, भ्रमण के दौरान और अधिक साफ सफाई रखने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया, साथ ही थाने पर उपलब्ध आर्म्स अमिनेशन का एसपी सिटी द्वारा निरीक्षण किया गया, एवं थाने पर नियुक्त उपनिरीक्षक, आरक्षियों और महिला आरक्षियों को आर्म्स एमुनेशन के संबंध में प्रश्न पूछे.

एसपी सिटी द्वारा थाने का निरीक्षण कर मुक़दमे से संबंधित मामलों को न्यायालय से स्टेटस प्राप्त कर जल्द निस्तारण करने, लंबित विवेचना, लंबित प्रार्थना पत्र को जल्द निस्तारण करने और त्योहारी सीजन में सुरक्षा के मद्देनज़र सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया की आज थाना रायपुर में अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया और निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है.

ये भी पढ़ें :अभिनेता सिद्धार्थ इस्सर ने 'संहार' फिल्म का किया प्रमोशन, पालघर घटना पर आधारित

गश्त बढ़ाने का निर्देश

वहीं, डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि रात में गश्त, पिकेट और बैरियर ड्यूटी प्वाइंटो की कड़ाई से चेकिंग की जाए. इसके साथ ही रात में गश्त की संख्या भी बढ़ाई जाए. वहीं, देर रात डीआईजी द्वारा बैरियर ड्यूटी प्वॉइंटों की चेकिंग की गई और चेकिंग के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी सतर्क मिले, तो डीआईजी ने पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें पुरस्कृत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details