उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: प्रेम उनियाल के लिए भगवान से कम नहीं सोनू सूद

मुम्बई में फंसे हजारों मजूदरों को सोनू सूद ने उनके घर पहुंचाया है. उनमें से एक ऋषिकेश के प्रेम उनियाल हैं, जिन्होंने ईटीवी भारत के साथ अपना अनुभव साझा किया है.

ऋषिकेश
ऋषिकेश

By

Published : Jun 9, 2020, 6:22 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 2:13 PM IST

ऋषिकेश: लॉकडाउन ने कई प्रवासियों का रोजगार छीन गया है. इनके पास अपने घर आने तक के लिए पैसे नहीं थे. ऐसे ही एक हैं ऋषिकेश के प्रेम उनियाल, जो मुंबई में फंस गए थे. उनकी की भी अभिनेता सोनू सूद ने मदद की और उन्हें उनके घर पहुंचाया. प्रेम उनियाल ने ईटीवी भारत के जरिए सोनू सूद का आभार जताया है.

लॉकडाउन के कारण उत्तराखंड के कुछ लोग मुंबई में फंस गए थे, जिनके लिए सोनू सूद किसी देवदूत से कम नहीं थे. प्रेम उनियाल ने बताया कि उन्होंने मुंबई से निकने के लिए राज्य सरकार से भी गुहार लगाई थी, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली. इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि अभिनेता सोनू सूद मुंबई में फंसे अन्य प्रदेशों के लोगों को उनके घर पंहुचा रहे हैं.

मुम्बई में फंसे हजारों मजूदरों को सोनू सूद ने भेजा घर.

पढ़ें-कोरोना: पारंपरिक काम छोड़ कई कंपनियां बना रही है मास्क, बाजार में बढ़ी मांग

उनियाल के मुताबिक उन्होंने किसी तरह से सोनू सूद का फोन नंबर लिया. इसके बाद उन्होंने सोनू सूद को अपने बारे में पूरी जानकारी दी. चार दिन के बाद सोनू सूद ने उन्हें बुलाया और उन्हें घर के लिए रवाना किया.

उनियाल ने कहा कि उनके साथ उत्तराखंड के 18 और लोग थे, जिन्हें सोनू सूद ने अपने खर्चे पर घर भिजवाया था. प्रेम ने कहा कि वह खुद अभिनय सीख रहे हैं. बाकी घर भेजे गए लोग होटल मैनजमेनेट से जुड़े थे. घर पहुंचने के बाद सभी ने सोनू सूद को थैंक्यू कहा.

Last Updated : Jun 17, 2020, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details