उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: विधायक दल ने नेता प्रतिपक्ष का फैसला सोनिया पर छोड़ा - देवेंद्र यादव

सोमवार को दिल्ली में उत्तराखंड कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक (uttarakhand congress legislature party meeting) हुई. बैठक में तय किया गया कि सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विधायक दल का नेता पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (sonia gandhi) तय करेंगी.

uttarakhand congress
uttarakhand congress

By

Published : Jun 28, 2021, 10:55 PM IST

Updated : Jun 28, 2021, 11:02 PM IST

दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड में इंदिरा हृदयेश (Indira Hridayesh) के निधन के बाद खाली हुई नेता प्रतिपक्ष (leader of opposition in uttarakhand assembly) की कुर्सी को लेकर सोमवार को दिल्ली में उत्तराखंड कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक (uttarakhand congress legislature party meeting) हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विधायक दल का नेता पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (sonia gandhi) तय करेंगी.

उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव (devendra yadav) ने बताया कि बैठक में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर लगाने का फैसला सभी ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर छोड़ दिया है. बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ही उत्तराखंड नेता प्रतिपक्ष (new CLP leader in uttarakhand) के लिए अंतिम नाम तय करेंगी. बैठक में कांग्रेस के सभी 10 विधायक, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और सह प्रभारी मौजूद रहे.

पढ़ें-नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मंथन, जातीय-क्षेत्रीय संतुलन साधने में लगा कांग्रेस हाईकमान

बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 70 में 11 सीटें जीती थीं. तब 11 सदस्यीय विधायक दल में वरिष्ठ कांग्रेस नेता नेता इंदिरा हृदयेश (indira hridayesh) को विधानमंडल दल का नेता बनाया गया था. बीते दिनों दिल्ली में हुए एक पार्टी कार्यक्रम में अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया है. अब पार्टी के पास 10 विधायक है, जिसमें किसी एक को नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी देनी है, जिसको लेकर सोमवार दिल्ली में उत्तराखंड के विधायकों की बैठक हुई थी.

Last Updated : Jun 28, 2021, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details