उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

समाज कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक, मंत्री ने वार्षिक आय बढ़ाने पर दिया जोर

यशपाल आर्य ने समीक्षा बैठक में समाज कल्याण विभाग की कल्याणकारी योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा से बीच पहुंचाने पर जोर दिया गया है. ताकि, अधिकांश लोग इन योजनाओं को फायदा उठा सकें.

देहरादून
देहरादून

By

Published : Jul 9, 2020, 4:47 PM IST

देहरादून: सूबे के समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने गुरुवार को विधानसभा में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में समाज कल्याण विभाग की योजनाओं और लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ के संबंध में जानकारी ली गई. साथ ही समाज कल्याण विभाग की योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा आम जनता को कैसे मिले, इसको लेकर भी रणनीति बनाई गई.

मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी वर्गों के लोगों को पारदर्शी तरीके से मिले इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही प्रचार-प्रसार अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाए, ताकि लाभार्थियों की संख्या में वृद्धि हो सके.

पढ़ें-लॉकडाउन के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले सीएम त्रिवेंद्र- समय पर होगा महाकुंभ 2021

बैठक में मंत्री यशपाल आर्य ने निर्देश दिए कि परित्यक्ता महिला पेंशन की वार्षिक आय 15 हजार रूपए से बढ़ाकर 48 हजार रूपए करने का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाया जाएगा. ताकि, प्रदेश में लाभार्थियों की संख्या में वृद्धि की जा सके. यही नहीं भारत सरकार को भेजे जाने वाले विभिन्न योजनाओं के प्रस्ताव की मॉनिटरिंग व उनका फोलोअप करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

इसके साथ ही मंत्री आर्य ने बाबू जगजीवन छात्रावास के प्रस्ताव पर विशेष बल देते हुए कहा कि अभी तक इसकी पैरवी ठीक ढंग से नहीं हुई थी, लेकिन अब इस विषय पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा. यही नहीं समाज कल्याण विभाग में पदों की संख्या कम है, जिसे भरने के लिए पहले ही लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन भेजा गया था. जिसकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details