देहरादून:इनदिनों सचिवालय में कोरोना प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में सचिवालय संघ के लोगों ने आपदा सचिव से मुलाकात की. इस दौरान सचिवालय संघ से जुड़े लोगों ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. लिहाजा, कोरोना प्रशिक्षण को ऑनलाइन वीडियो कॉल के जरिए से किया जाए.
दरअसल, बीते 28 अप्रैल से उत्तराखंड सचिवालय में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव से संबंधित प्रशिक्षण शिविर चल रहा है, लेकिन सचिवालय संघ का आरोप है कि इस प्रशिक्षण शिविर में 40 से 50 लोगों को एक साथ प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नहीं दिख रहा है. ऐसे में कोरोना को लेकर चल रहे प्रशिक्षण शिविर अपने उद्देश्य के विपरीत दिशा में जा रहा है.