उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून की सड़कों पर जल्द फर्राटा भरेंगी इलेक्ट्रिक बसें, इन चार रूटों पर होगा संचालन

दून में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शुरुआत में चार रूटों पर स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा. स्थानीय लोगों को आगामी वर्ष के फरवरी महीने में इन बसों का फायदा मिलने लगेगा.

By

Published : Dec 22, 2019, 3:10 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 8:45 PM IST

dehradun
देहरादून में चार रूटों पर होगा इलेक्ट्रिक बसों का संचालन

देहरादून: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी की तस्वीर बदलने का कार्य तेजी से चल रहा है, जहां बीते कई सालों से यहां अभी तक डीजल से चलने वाली नीली सिटी बसों का संचालन होता रहा है. वहीं, अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जल्द ही स्मार्ट इलेक्ट्रक बसें चार अलग-अलग रूटों पर फर्राटा भरती हुई दिखेंगी.

देहरादून में चार रूटों पर होगा इलेक्ट्रिक बसों का संचालन

बता दें कि राजधानी में अब तक स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चार अलग-अलग रूटों पर 30 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की योजना थी. लेकिन एआईआईबी यानी की 'एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक' लोन की पास होने के बाद शहर में कुल 130 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का ग्रॉस कॉस्ट कॉन्ट्रैक्ट (GCC) के तहत संचालन किया जाएगा. ये बसें इको फ्रेंडली होने के साथ ही पूरी तरह वातानुकूलित, जीपीएस युक्त और सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगी. इसके लिए हैदराबाद की जानी-मानी कपनी 'Olectra' को टेंडर दिया गया है. इन बसों का चार्जिंग स्टेशन आईएसबीटी में बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: विधायक कर्णवाल ने चैंपियन पर कसा तंज, कहा- 11 दिन बाद होंगे सलाखों के पीछे

इन रूटों पर संचालित होंगी इलेक्ट्रिक बसें..

पहला रूट -: आईएसबीटी-रेलवे स्टेशन-आईएसबीटी-घंटाघर
दूसरा रूट-: सुद्दोवाला- प्रेमनगर-घंटाघर-रिंग रोड-रायपुर
तीसरा रूट-: जौलीग्रांट एयरपोर्ट-आईएसबीटी-घंटाघर
चौथा रूट-: आईएसबीटी- रेलवे स्टेशन- घंटाघर-जाखंन-मसूरी डायवर्जन

ये भी पढ़ें: देवभूमि में CAA और NRC को लेकर विरोध शुरू, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

वहीं, स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि, स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का मुख्य उद्देश्य बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण करना और दून वासियों को बेहतर यातायात सुविधा मुहैया कराना है. मुख्यतः स्मार्ट सिटी मिशन के तहत संचालित होने वाली स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का संचालन फरवरी 2020 तक शुरू कर दिया जाएगा, जिसमें 8 बसें जौली ग्रांट एयरपोर्ट तक संचालित की जाएंगी.

Last Updated : Dec 22, 2019, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details