देहरादून: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी की तस्वीर बदलने का कार्य तेजी से चल रहा है, जहां बीते कई सालों से यहां अभी तक डीजल से चलने वाली नीली सिटी बसों का संचालन होता रहा है. वहीं, अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जल्द ही स्मार्ट इलेक्ट्रक बसें चार अलग-अलग रूटों पर फर्राटा भरती हुई दिखेंगी.
बता दें कि राजधानी में अब तक स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चार अलग-अलग रूटों पर 30 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की योजना थी. लेकिन एआईआईबी यानी की 'एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक' लोन की पास होने के बाद शहर में कुल 130 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का ग्रॉस कॉस्ट कॉन्ट्रैक्ट (GCC) के तहत संचालन किया जाएगा. ये बसें इको फ्रेंडली होने के साथ ही पूरी तरह वातानुकूलित, जीपीएस युक्त और सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगी. इसके लिए हैदराबाद की जानी-मानी कपनी 'Olectra' को टेंडर दिया गया है. इन बसों का चार्जिंग स्टेशन आईएसबीटी में बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: विधायक कर्णवाल ने चैंपियन पर कसा तंज, कहा- 11 दिन बाद होंगे सलाखों के पीछे