देहरादून: कारगी चौक और धोरण में कूड़े के ढेर के कारण आसपास के लोगों को काफी परेशानी झेलना पड़ती है. लेकिन अब अब कूड़े के ढेर नहीं दिखाई देंगे. क्योंकि नगर निगम जल्द ही कारगी चौक पर तीन और धोरण में दो स्मार्ट कॉम्पैक्टर कूड़ा ट्रांसफर यूनिट लगाने जा रहा है. नगर निगम प्रशासन द्वारा स्मार्ट कॉम्पैक्टर कूड़ा ट्रांसफर यूनिट के लिए डीपीआर बनाकर वित्तीय स्वीकृत के लिए शासन को भेज दी गई है. स्वीकृत मिलने के बाद यूनिट लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा.
यूनिट का काम पूरा होने के बाद यूनिट से बंद कंटेनरों से कूड़ा शीशमबाड़ा प्लांट भेजा जाएगा.बता दें कि शहर भर को कूड़ा इकट्ठा होने के बाद शीशमबाड़ा प्लांट में जाता है. लेकिन सबसे पहले शहर के बीच में दो मुख्य जगह कारगी चौक और धोरण में कूड़े का प्लांट बनाया गया है. यहां से कूड़े को बड़े वाहनों में भरकर शीशमबाड़ा प्रोसेसिंग प्लांट भेजा जाता है और वाहनों में कूड़ा भरने से पहले कूड़ा फैला रहने से दुर्गंध आती है. जिससे आसपास के लोगों बदबू से परेशान होना पड़ता है.
पढ़ें-डस्टबिन फ्री होगा देहरादून शहर, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन पर होगा फोकस