उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी की परियोजना को लेकर बैठक, दिये गये जरूरी दिशा-निर्देश - Smart City Project Review Meeting

स्मार्ट सिटी की परियोजना को लेकर आज देहरादून में बैठक हुई. इस दौरान स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये.

smart-city-project-review-meeting
स्मार्ट सिटी की परियोजना को लेकर बैठक

By

Published : Sep 25, 2021, 9:49 PM IST

देहरादून: स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अन्तर्गत चल रहे सभी परियोजनाओं की समीक्षा और परियोजनाओं को लेकर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में रिव्यू बैठक का आयोजन किया. बैठक में उत्तराखण्ड जल संस्थान, पेयजल निगम, यूपीसीएल, नगर निगम, लोनिवि, राष्ट्रीय राजमार्ग लोनिवि, गेल गैस, आरटीओ, एमडीडीए, बीएसएनएल के अधिकारियों के साथ एसपी ट्रैफिक और एसपी सिटी मौजूद रहें.

बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों और संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां मार्गों की खुदाई हुई है. उन जगहों पर कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए. जिससे शहर का यातायात बाधित न हो. साथ ही अब बारिश कम हो गयी है, इसलिए सभी सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय बनाते हुए सभी परियोजनाओं की टाइमलाइन तौयार कर ली जाए. जिससे कार्यों को समय पर पूरा किया जा सके. रात के समय अधिक कार्य किये जाएं जिससे जनता को असुविधा का सामना ना करना पड़े. जहां-जहां कार्य कराया जाय उस स्थान पर उचित लाइट की व्यवस्था और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए.

पढ़ें-अच्छी खबर: धामी कैबिनेट ने नजूल भूमि के हजारों पट्टाधारकों को दी बड़ी राहत

स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि बैठक में स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत होने वाले कार्यो स्मार्ट टॉयलेट, परेड ग्राउन्ड जिर्णोधार, पल्टन बाजार पैदलीकरण, स्मार्ट रोड, इंटीग्रेटेड ड्रेनेज और सिवरेज प्रोजेक्ट, दून इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर आदि परियोजनाओं की समीक्षा की गयी. साथ ही मुख्य रूप से स्मार्ट रोड, पलटन बाजार, दून इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर आदि परियोजनाओं पर चर्चा की गई.

पढ़ें-उपनल कर्मियों की हरक सिंह ने फिर उठाई आवाज, कैबिनेट बैठक में गहमागहमी

सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया की आपसी समन्वय बनाते हुए एक स्थान पर कार्य करते हुए सम्बन्धित समस्त विभाग उसी समय में अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यो को सम्पन्न कराये. जिससे दुबारा उस स्थान पर खुदाई न करनी पड़े. ऐसे स्थानों जहां कार्य होने हैं उन स्थानों की सूचना पुलिस को भी दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details