देहरादूनःराजधानी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न विकास कार्यों को लेकर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से सिटीजन परसेप्शन सर्वे किया जा रहा है. इस सर्वे के तहत एक विशेष फॉर्म के माध्यम से आम जनता से शहर में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों को लेकर उनकी राय जानी जाएगी. वहीं, केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालयों की ओर से देश के सभी सौ स्मार्ट सिटी के लिए सर्वे किया जाएगा.
सर्वे में लोगों से लिया जा रहा फीडबैक. बता दें कि जनता से जुड़े इस विशेष सर्वे के माध्यम से सरकार को अपनी व्यवस्थाओं में सुधार लाने और नई व्यवस्था को लागू करने में मदद मिलेगी. वहीं, स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष भटगांई ने बताया की ईज ऑफ डूइंग और म्युनिसिपल परफॉर्मेंस इंडेक्स- 2019 के तहत सर्वे कराया जा रहा है. इस सर्वे के लिए अखबारों में एक QR कोड दिया जाएगा. जिसे स्कैन करने पर खुलने वाले फॉर्म को लोगों को भरना होगा और अपनी राय देनी होगी. साथ ही फरवरी माह के अंत तक देहरादून शहर में सर्वे के तहत लोगों से फीडबैक लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ेः साध्वी पद्मावती को गर्भवती बताने पर भड़के स्वामी शिवानंद, कहा- सीएमओ पर 100 करोड़ की मानहानि का दावा करेगा आश्रम
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे हैं. जिसमें स्मार्ट स्कूल, स्मार्ट रोड, स्मार्ट टॉयलेट, स्मार्ट वाटर एटीएम और इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का कार्य शामिल है.साथ ही यह सर्वे कुल 24 बिंदुओं पर आधारित है जिसमें बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट, अपराध आदि मामले में लोगों से सवाल किए जाएंगे. वहीं, स्मार्ट सिटी के सीइओ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सर्वे इस बात को लेकर किया जा रहा है कि लोग शहर को किस तरह से देखते हैं ताकि, लोग बता सके कि शहर कैसा है और इसमें क्या सुधार होने चाहिए.
साथ ही उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के माध्यम से लोगों के मोबाइल पर सर्वे का लिंक भेजा जाएगा. इस सर्वे को कराने के पीछे मकसद है कि सरकार को यह पता चल सके कि मौजूदा समय में दी जा रही शहरी सुविधाओं को लेकर आम जनता कितनी संतुष्ट है. साथ ही शहर के सुधार के लिए आगे और क्या काम किए जा सकते हैं.