ऋषिकेशः नगर निगम के बाहर तहबाजारी को लेकर आंदोलन कर रहे लघु व्यापारियों का आंदोलन पांचवें दिन भी जारी रहा. नगर निगम ने आंदोलन स्थल पर ही दो कूड़ेदान रखे हैं. जिसके बाद आंदोलनकारी कूड़ेदान के ऊपर ही बैठकर आंदोलन कर रहे हैं.
लघु व्यापारियों का पांचवें दिन भी जारी रहा धरना. लघु व्यापारियों का आरोप है कि निगम ने तहबाजारी का ठेका नियमों के विपरीत ठेकेदार को दिया है. जिसके बाद से ही वे तहबाजारी के ठेके का विरोध कर रहे हैं. उनके आंदोलन को 5 दिन से अधिक हो गए हैं. उधर, निगम व्यापारियों के आंदोलन को खत्म करने के कई तरकीब अपना रहा है.
ये भी पढ़ेंःमुख्यमंत्री के उल्टे-पुल्टे बयान, नेताओं के ज्ञान से सकते में 'विज्ञान'
आंदोलनकारी रामकृपाल गौतम का आरोप है कि नगर निगम की मेयर और मुख्य नगर आयुक्त आंदोलनकारियों को परेशान करने के लिए हिटलरशाही नीति अपना रहे हैं, लेकिन वो किसी भी तरह से उनके दबाव में नहीं आएंगे. उन्होंने कहा कि जब तक नियमों के मुताबिक राष्ट्रीय फेरी नीति लागू नहीं की जाती और तहबाजारी का ठेका समाप्त नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
वहीं, पालिका अध्यक्ष रहे दीप शर्मा ने कहा कि एक ओर मोदी सरकार स्वच्छ भारत अभियान चलाए हुए हैं. दूसरी ओर बीजेपी के ही मेयर ने आंदोलन स्तर पर कूड़ेदान रखवा दिया है. जो सीधे-सीधे स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखाना है.