देहरादून: प्रदेश में विंटर गेम्स की संभावनाएं अपार है. इसलिए बीते दिनों औली में राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता संपन्न हुई है. जिसके बाद अब शासन राज्य के दायरा बुग्याल, मुनस्यारी में स्की लिफ्ट लगाने के साथ ही औली के स्लोप को और बढ़ाने की कवायद में जुट गया है. ताकि, उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को नए और बेहतर डेस्टिनेशन से रूबरू कराया जा सके.
प्रदेश में विंटर गेम्स के लिए दयारा बुग्याल एक अच्छा डेस्टिनेशन है, जिसे विकसित किया जा सकता है. इसी सिलसिले में दयारा बुग्याल में स्की लिफ्ट लगाने को लेकर टेंडर भी जारी कर दिया गया है. हालांकि, दयारा बुग्याल में जिस जगह स्की लिफ्ट लगाया जाना है. वह भूमि रिजर्व फॉरेस्ट के अधीन है. रिजर्व फॉरेस्ट की इस लैंड के ट्रांसफर को लेकर शासन ने वन विभाग को आदेश किया गया है. फॉरेस्ट लैंड ट्रांसफर होने के साथ ही दयारा बुग्याल के इस जमीन पर स्की लिफ्ट लगाए जाने का काम शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:नकल विहीन परीक्षाओं के लिए पुख्ता इंतजाम, शिक्षा विभाग ने कसी कमर