उत्तराखंड: 6 और जमातियों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 16 हुई मरीजों की संख्या - कोरोना वायरस
21:15 April 03
उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को छह नए मामले सामने आए हैं.
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देवभूमि में मरीजों की संख्या 16 पहुंच गई है. प्रशासन मरीजों के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन कर रहा है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को छह और संदिग्धों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 16 हो गया है. इसमें पांच मामले देहरादून तो वहीं एक मामला उधम सिंह नगर से सामने आया है.
आपको बता दें कि जिन मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वे हाल ही में दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए मरकज में शामिल हुए थे. जिसके बाद से प्रशासन इनकी मॉनिटरिंग कर रहा था.