हरिद्वार:छात्रवृत्ति घोटाले मामले में आरोपियों के खिलाफ एसआईटी का शिकंजा कसता रहा है. हरिद्वार में तीन शिक्षण संस्थानों पर मुकदमा दर्ज करने के बाद अब एसआईटी टिहरी और उधम सिंह नगर जिले के तीन और शिक्षण संस्थानों पर कार्रवाई करने जा रही है.
एसआईटी को तीनों शिक्षण संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पर्याप्त सबूत मिले गए हैं. जिन संस्थानों पर एसआईटी कार्रवाई करने जा रही है, उन्होंने फर्जी प्रमाण पत्र और दस्तावेजों के आधार पर समाज कल्याण विभाग को छात्रवृत्ति के नाम पर करोड़ों रुपए चूना लगाया है.
तीन शिक्षण संस्थानों पर होगा मुकदमा दर्ज. पढ़ें- छात्रवृत्ति घोटाला: समाज कल्याण विभाग के तीन अधिकारी गिरफ्तार, कई निजी सस्थानों पर मुकदमा दर्ज
एसआईटी आईजी संजय गुंज्याल के मुताबिक, टीम लगातार आरोपित के खिलाफ जांच-पड़ताल कर कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है. एसआईटी को टिहरी और उधम सिंह नगर जिले में तीन शिक्षण संस्थानों के खिलाफ घोटाले से जुड़े होने के पर्याप्त सबूत मिल गए है. ऐसे में एसआईटी 24 घंटे के अंदर तीनों शिक्षण संस्थानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है.
बता दें कि सोमवार को एसआईटी ने छात्रवृत्ति घोटाले में हरिद्वार में समाज कल्याण विभाग के 3 सेवानिवृत्त अधिकारियों को गिरफ्तार किया था. वहीं, जिले के तीन शिक्षण संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई भी की थी.