ऋषिकेश: धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाएगा. इस नियम की अवहेलना करने वाले व्यक्ति और संस्थान के खिलाफ निगम प्रशासन के द्वारा नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ऋषिकेश महापौर अनीता ममगाईं ने कहा इस नियम का पालन करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं. इसकी रोकथाम के लिए टीमें गठित की गई हैं. जो नियमित छापेमारी कर रिपोर्ट भेजेगी.
महापौर ने कहा कि तीर्थ नगरी में प्लास्टिक बैन है, लेकिन इसका यूज हर जगह धड़ल्ले से किया जा रहा है, जिससे हर जगह प्लास्टिक कचरा फैला रहता है. उम्मीद है कि प्रशासन के इस अभियान से इस पर लगाम लगेगी. उन्होंने व्यापार मंडल द्वारा अभियान में सहयोग के निर्णय का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि शहर का व्यापार मंडल निगम प्रशासन को जनहित के मुद्दों पर सहयोग करता रहा है. उन्हें उम्मीद है कि यह सहयोग आगे भी इसी प्रकार कायम रहेगा.