उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन, नियम तोड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई - 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन

1 जुलाई से ऋषिकेश में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन लग जाएगा. इसको लेकर टीमें गठित की गई हैं. जो नियमित छापेमारी कर रिपोर्ट भेजेगी. वहीं, नियम की अवहेलना करने वाले व्यक्ति और संस्थान के खिलाफ निगम प्रशासन नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करेगा.

Single use plastic banned
1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन

By

Published : Jun 25, 2022, 5:29 PM IST

ऋषिकेश: धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाएगा. इस नियम की अवहेलना करने वाले व्यक्ति और संस्थान के खिलाफ निगम प्रशासन के द्वारा नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ऋषिकेश महापौर अनीता ममगाईं ने कहा इस नियम का पालन करने के लिए सख्‍त निर्देश दिए गए हैं. इसकी रोकथाम के लिए टीमें गठित की गई हैं. जो नियमित छापेमारी कर रिपोर्ट भेजेगी.

महापौर ने कहा कि तीर्थ नगरी में प्‍लास्टिक बैन है, लेकिन इसका यूज हर जगह धड़ल्‍ले से किया जा रहा है, जिससे हर जगह प्‍लास्टिक कचरा फैला रहता है. उम्‍मीद है कि प्रशासन के इस अभियान से इस पर लगाम लगेगी. उन्होंने व्यापार मंडल द्वारा अभियान में सहयोग के निर्णय का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि शहर का व्यापार मंडल निगम प्रशासन को जनहित के मुद्दों पर सहयोग करता रहा है. उन्हें उम्मीद है कि यह सहयोग आगे भी इसी प्रकार कायम रहेगा.

ऋषिकेश में 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन.

ये भी पढ़ें:VIDEO: मंदाकिनी में फंसे दो युवकों की SDRF ने बचाई जान

उन्होंने शहरवासियों से भी अपील करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के बजाय कपड़ों के थेलों का प्रयोग करें. ऋषिकेश व्यापार मंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया ने कहा महापौर और व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ बैठक कर पूर्व में ही सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वालों को स्टॉक समाप्त करने के लिए कह दिया गया था. अब अगर कोई भी सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करता हुआ पाया जाता है तो व्यापार मंडल उसका साथ नहीं देगा.

बता दें कि अभी तक सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वाले लोगों पर 5000 तक के जुर्माने का प्रावधान नगरपालिका के समय पर थी. अब सरकार ने इस पर संशोधन कर रही है. इसके साथ ही कानूनी कार्रवाई भी करने की बात सामने आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details