उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विश्व पुलिस गेम्स: उत्तराखंड के इन दो अधिकारियों ने चीन में किया देश का नाम रोशन - उत्तराखंड न्यूज

चीन के चैगडू शहर में हुई विश्व पुलिस गेम्स में उत्तराखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर रविन्द्र रौतेला ने दो पदक जीते हैं.

विश्व पुलिस गेम्स

By

Published : Aug 22, 2019, 11:20 PM IST

Updated : Aug 22, 2019, 11:35 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस के एसआई रविंद्र रौतेला और मुकेश पाल ने 08 से 18 अगस्त के बीच चीन के चैंगडु में आयोजित विश्व पुलिस गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया है. दोनों ने उत्तराखंड पुलिस का नाम रोशन किया है.

अपने मेहनत से एसआई रौतेला ने 3000 मीटर स्टीपलचेज़ दौड़ में स्वर्ण पदक, 5 हजार मीटर दौड़ में रजत पदक, 10 किमी क्रॉस कंट्री की व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक और टीम इवेन्ट में स्वर्ण पदक अर्जित किया है. इसके साथ ही एसआई मुकेश पाल ने 90+ किलोग्राम वर्ग पावर लिफ्टिंग में कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है.

विश्व पुलिस गेम्स

पढ़ें- उत्तरकाशी हादसाः आपदा प्रबंधन सचिव बोले- हालात सामान्य होने में लगेगा वक्त

देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी और पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने एसआई रविंद्र रौतेला से मिले उन्हें शुभकामनायें दी. इसी के साथ उन्होंने भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए रौतेला को प्रेरित किया.

पढ़ें- उत्तराखंडः 5 PCS और 3 सचिवालय सेवा अधिकारियों का ट्रांसफर, GMVN को मिला नया महाप्रबंधक

डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने विश्व पुलिस खेल में बेहतर प्रदर्शन कर उत्तराखंड पुलिस का नाम रोशन किया है. इनकी कामयाबी से समूजा उत्तराखंड गौरवान्वित महसूस कर रहा है.

Last Updated : Aug 22, 2019, 11:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details