उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून अस्पताल में होगा शटडाउन, मेडिसिन और ओपीडी में देखे जाएंगे सिर्फ डेढ़ सौ मरीज - Doon Hospital news

उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए दून अस्पताल में आज से मेडिसिन, सर्जरी, ओपीडी में सिर्फ डेढ़ सौ मरीज को ही देखने का ही फैसला लिया है.

Shutdown will happen in Doon Hospital
दून अस्पताल में होगा शटडाउन

By

Published : Jan 12, 2022, 10:23 PM IST

देहरादून: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में दून अस्पताल में आज से मेडिसिन, सर्जरी, ओपीडी में सिर्फ डेढ़ सौ मरीज को ही देखने का ही फैसला लिया है. धीरे-धीरे ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या को कम किया जाएगा. ताकि शटडाउन के दौरान लोगों को कोई दिक्कत ना हो.

सोमवार से मरीजों की संख्या और कम करते हुए सौ मरीज ही देखे जाएंगे. दून अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एनएस खत्री ने बताया कि अस्पताल की ओर से यह व्यवस्थाएं इसलिए बनाई जा रही है. ताकि शटडाउन करते समय लोगों को कोई दिक्कत ना हो. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही अस्पताल में इंडोर बंद कर दिया गया है. नॉन कोविड एडमिशन नहीं किए जा रहे हैं.

बुधवार को दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में 400 से अधिक लोगों की आरटी-पीसीआर जांच की गई. आज दून अस्पताल में 250 कोविशील्ड तथा 115 लोगों कोवैक्सीन लगाई गई. देहरादून में कोरोना मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अस्पताल में कोरोना संक्रमितों का इलाज भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में कोरोना के एक्टिव केस 8 हजार के पार, हर घंटे मिल रहे 121 नए मरीज

अस्पताल में कोरोना संक्रमित 28 मरीज भर्ती हैं, इसमें 20 साल से कम आयु के 4 मरीज, 20 से 40 साल तक की आयु वर्ग के 12 मरीज, जबकि 40 से 60 साल तक की उम्र के 2 मरीज और 60 वर्ष से अधिक आयु वाले 10 मरीज भर्ती हैं. आज दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की ओपीडी में कुल 1028 मरीज पहुंचे.

इसमें से 225 मरीजों को फ्लू ओपीडी में दिखाया गया. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बाद अस्पताल की ओपीडी मे आने वाले मरीजों की संख्या को समयबद्ध तरीके से कम किया जा रहा है. ताकि शटडाउन के दौरान लोगों को कोई परेशानी ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details