उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्य के सबसे बड़े मेडिकल संस्थान में खत्म हुई कोरोना वैक्सीन, दून मेडिकल कॉलेज से वापस लौटे लोग - shortage of covid vaccine in doon medical college

कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता के लिहाज से अब दून मेडिकल कॉलेज पूरी तरह से असहाय सा दिख रहा है. स्थिति ये रही कि शनिवार दिन में ही दून मेडिकल कॉलेज से वैक्सीन पूरी तरह से खत्म हो गई.

doon medical college
दून मेडिकल कॉलेज में वैक्सीन की कमी

By

Published : Apr 10, 2021, 4:15 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 10:59 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले भले ही बढ़ रहे हों, लेकिन चिंता की बात ये है कि राजधानी देहरादून में ही वैक्सीन अब पूरी तरह खत्म होने की कगार पर है. हालत ये है कि राज्य के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान दून मेडिकल कॉलेज में भी वैक्सीन पूरी तरह से खत्म हो गई है.

वैक्सीन की उपलब्धता के लिहाज से अब दून मेडिकल कॉलेज पूरी तरह से असहाय सा दिख रहा है. शनिवार को सीएमओ कार्यालय से पहले ही केवल एक बूथ पर कोरोना वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए गए थे, स्थिति ये रही कि शनिवार दिन में ही दून मेडिकल कॉलेज से वैक्सीन पूरी तरह से खत्म हो गई. दून मेडिकल कॉलेज में शनिवार को अस्पताल से कई लोग वैक्सीन लगाए बिना वापस लौट गए. खबर है कि आज करीब 230 लोगों को वैक्सीन लगाई गई जिसके बाद वैक्सीन खत्म हो गई.

दून मेडिकल कॉलेज में वैक्सीन की कमी

ये भी पढ़ें:कैंपटी क्षेत्र के जंगलों में लगी आग रिहायशी इलाके तक पहुंची, ग्रामीण घर छोड़ने को हुए मजबूर

दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष राणा ने कहा कि सीएमओ कार्यालय से वैक्सीन मेडिकल कॉलेज को दी जाती है और जितनी मात्रा में वैक्सीन दी गई थी वह सभी लोगों को लगा दी गई है. एक दिन पहले ही सीएमओ कार्यालय से वैक्सीन की मात्रा कम होने के कारण दो में से केवल एक बूथ को ही चलाने के लिए कहा गया था और उस बूथ पर भी मौजूदा वैक्सीन लगा दी गई है. जब भी सीएमओ कार्यालय से वैक्सीन प्राप्त होगी उसी अनुसार लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.

यही नहीं, राज्य में भी वैक्सीन अब खत्म होने की तरफ है. जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर एक दिन की वैक्सीन भी बमुश्किल बची है, जबकि राज्य ने करीब 5 लाख वैक्सीन की डोज केंद्र से मांगी हैं. अगर ये जल्द ही राज्य को नहीं मिलती हैं तो रविवार से राज्य के अधिकतर जिलों में वैक्सीन लगनी बंद हो जाएगी.

उत्तराखंड में वैक्सीन के स्टेट कोऑर्डिनेटर कुलदीप मर्तोलिया ने बताया कि प्रदेश में वैक्सीन की मात्रा बेहद कम बची है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही केंद्र से कोविशील्ड वैक्सीन भेजी जाएगी.

वहीं, जनपद में कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी ओर केंद्र से सप्लाई में हो रही देरी से वैक्सीनेशन का संकट खड़ा होने के बात को जिला प्रशासन ने खारिज किया है. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जिस तरह से जिला प्रशासन को सूचना प्राप्त है तो उस हिसाब से रविवार सुबह को कोरोना वैक्सीन मिल रही है।जिससे कि कोरोना टीकाकरण अभियान रुकेगा नहीं और यह अभियान चलता रहेगा.

बता दें कि राज्य में टीकाकरण का कार्य फिर से सुचारू हो जाएगा. केंद्र से 1 लाख 38 हजार डोज रविवार सुबह राज्य को मिल जाएगी. वैक्सीन को जिलों में पहुंचाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. टीकाकरण उत्सव के तहत राज्य में वृहद स्तर पर वैक्सीनेशन किया जाएगा.

Last Updated : Apr 10, 2021, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details