देहरादून:उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले भले ही बढ़ रहे हों, लेकिन चिंता की बात ये है कि राजधानी देहरादून में ही वैक्सीन अब पूरी तरह खत्म होने की कगार पर है. हालत ये है कि राज्य के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान दून मेडिकल कॉलेज में भी वैक्सीन पूरी तरह से खत्म हो गई है.
वैक्सीन की उपलब्धता के लिहाज से अब दून मेडिकल कॉलेज पूरी तरह से असहाय सा दिख रहा है. शनिवार को सीएमओ कार्यालय से पहले ही केवल एक बूथ पर कोरोना वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए गए थे, स्थिति ये रही कि शनिवार दिन में ही दून मेडिकल कॉलेज से वैक्सीन पूरी तरह से खत्म हो गई. दून मेडिकल कॉलेज में शनिवार को अस्पताल से कई लोग वैक्सीन लगाए बिना वापस लौट गए. खबर है कि आज करीब 230 लोगों को वैक्सीन लगाई गई जिसके बाद वैक्सीन खत्म हो गई.
ये भी पढ़ें:कैंपटी क्षेत्र के जंगलों में लगी आग रिहायशी इलाके तक पहुंची, ग्रामीण घर छोड़ने को हुए मजबूर
दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष राणा ने कहा कि सीएमओ कार्यालय से वैक्सीन मेडिकल कॉलेज को दी जाती है और जितनी मात्रा में वैक्सीन दी गई थी वह सभी लोगों को लगा दी गई है. एक दिन पहले ही सीएमओ कार्यालय से वैक्सीन की मात्रा कम होने के कारण दो में से केवल एक बूथ को ही चलाने के लिए कहा गया था और उस बूथ पर भी मौजूदा वैक्सीन लगा दी गई है. जब भी सीएमओ कार्यालय से वैक्सीन प्राप्त होगी उसी अनुसार लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.