देहरादूनः राज प्लाजा के दुकानदार समिति के व्यापारियों ने शनिवार को स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. दुकानदारों का कहना है कि पिछले 25 दिनों से सीवर लाइन का गंदा पानी दुकानों में घुसर है. शासन प्रशासन को शिकायत करने के बावजूद आज तक सीवर के गंदे पानी का समाधान नहीं निकल पाया है.
दुकानदारों का कहना है कि स्मार्ट सिटी के नाम पर देहरादून की नालियां खोदकर शासन-प्रशासन ने बुरा हाल कर दिया है. अब इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. वहीं, जल निगम और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने दुकानदारों को जल्द कार्रवाई शुरू कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया.
दुकानदार समिति की ओर से अमरजीत सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर देहरादून की जनता को गुमराह किया जा रहा है. हकीकत ये है कि स्मार्ट सिटी के काम पर किए जा रहे कार्य लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि देहरादून का राज प्लाजा परिसर उत्तराखंड का सबसे बड़ा आईटी हब के रूप में जाना जाता है. जहां पर सबसे अधिक कंप्यूटर, मोबाइल और अन्य गैजेट्स की दुकाने हैं. लेकिन सुविधा के तौर पर सरकार के पास दुकानदारों को देने के लिए कुछ नहीं है.
ये भी पढ़ेंःऋषिकेश पहुंचे राज्य सूचना आयुक्त, नगर निगम रिकॉर्ड रूम का किया निरीक्षण
उन्होंने कहा कि सीवर लाइन लीक होने की वजह से राज प्लाजा की ओर आने वाले ग्राहकों की संख्या में कमी आई है. परिसर में आने वाले बुजुर्ग और महिलाओं को सीवर की गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है. इससे उनका व्यापार भी प्रभावित हो रहा है. इधर दून वैली महानगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मेसोन ने अधिकारियों से बात करते हुए 4 दिन के भीतर समस्या का समाधान निकालने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि यदि दुकानदारों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो ऐसे में उन्हें धरना देने पर मजबूर होना पड़ेगा.