देहरादून: खूबसूरत वादियों में प्राकृतिक सौंदर्य का नजारा ड्रोन की नजरों से और भी आकर्षक बन जाता है. खासकर राज्य के ऐसे क्षेत्रों में जहां घने जंगल, वन्यजीव और खूबसूरत पहाड़ों समेत झील जैसे प्राकृतिक संपदा एक साथ मौजूद हों. दरअसल यह खासियतें प्रदेश के नेशनल पार्को में मौजूद तो हैं लेकिन अब तक यहां ड्रोन से वीडियोग्राफी करने की इजाजत लेना बेहद मुश्किल था. लेकिन अब वन विभाग ने राष्ट्रीय पार्कों में ड्रोन से वीडियोग्राफी के लिए मंजूरी देने का मन बना लिया है. जल्द ही शासन स्तर पर इसके लिए दरें भी तय की जाएंगी.
उत्तराखंड में 6 नेशनल पार्क और 7 अभयारण्य
1936 में स्थापित कार्बेट राष्ट्रीय पार्क दुनियाभर में बाघों की संख्या को लेकर मशहूर है. उत्तरकाशी जिले में 1980 में स्थापित गोविंद राष्ट्रीय उद्यान जहां भालू, कस्तूरी मृग, हिम तेंदुआ और मोनाल जैसे पशु-पक्षी मौजूद हैं. नंदादेवी राष्ट्रीय उद्यान जोकि चमोली जिले में 1982 से स्थापित है. यहां भी दुर्लभ प्रजाति के जीव मौजूद हैं. फूलों की घाटी जिसे 2005 में विश्व धरोहर के रूप में भी शामिल किया गया. 1982 में इसे राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया. जहां 250 से भी ज्यादा किस्मों के फूलों हैं. राजाजी राष्ट्रीय पार्क जिसकी स्थापना 1983 में हुई, यहां हाथी और बाघों की बेहद ज्यादा संख्या है. गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान जो 1989 में स्थापित हुआ. यहां कई तरह की वनस्पतियों और दुर्लभ प्रजाति के जीवों की मौजूदगी है.