देहरादून: हरिद्वार में चल रहे कांवड़ मेले में अनेकों रूप और रंग देखने के लिए मिल रहे हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस बार कांवड़ यात्रा में लगभग 2 करोड़ से ज्यादा शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं. ऋषिकेश से लेकर उत्तर- प्रदेश की सड़कों पर सिर्फ भगवा रंग ही दिखाई दे रहा है. वहीं ईटीवी भारत आपको कावड़ यात्रा के साथ ही धर्मनगरी के ऐसी तस्वीरों से रूबरू कराने जा रहा है. जिसमें हर तरफ आस्था का रंग घुला हुआ है.
हरिद्वार में कांवड़ मेला अब अपने अंतिम चरण पर है, लिहाजा ऐसे में ऋषिकेश से लेकर हरिद्वार तक पूरा माहौल शिवमय बना हुआ है. कांवड़िए हरिद्वार की हर की पौड़ी और दूसरी जगहों से गंगा जल भर के अपने-अपने शिवालयों को ओर रुख कर रहे हैं. ईटीवी भारत आपको ड्रोन से हरिद्वार की ऐसी तस्वीरें दिखा रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि हरिद्वार की हरकी पौड़ी इनदिनों शिव भक्तों से किस तरह से पटी हुई है.